District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी : एसपी के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से क्षेत्रों से 85 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में..

मोतिहारी/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान डॉ• कुमार आशीष, के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 85 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 01 लूट, 01 रंगदारी, 07 चोरी एवं 04 एन.डी.पी.एस. अधिनियम साथ शस्त्र अधिनियम के कांड के आरोपी हैं। आपको मालूम हो कि मुख्य गिरफ्तारियों में कल्याणपुर थाना से रौशन कुमार पिता-बच्चा सिंह ग्राम-दुबे टोला बैरिया थाना संग्रामपुर को हत्या, ढाका थाना से महावीर कुमार पिता-शंभु साह ग्राम मिसरहियां थाना ढाका को लूट, हरसिद्धि थाना से सुरेन्द्र प्रसाद पिता-बंटी साह ग्राम-शंकर सरैया फुलवारी टोला थाना-तुरकौलिया को रंगदारी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। तुरकौलिया थाना से राम बाबु कुमार पिता-भरत साह ग्राम-जीउआ डीह थाना हरसिद्धि, पवन कुमार पिता-प्रमोद ठाकुर ग्राम-शंकर सरैया थाना-तुरकौलिया को 01 मोटर साइकिल एवं 01 मोबाइल के साथ एवं ढाका थाना से गुड्डू कुमार पिता-अशोक पटेल ग्राम-पटेल नगर, अरबिन्द कुमार पिता-अजय राम, आदर्श राम पिता-संजय राम दोनों ग्राम रामचंद्र ढाका, अफरोज अंसारी पिता -समीर अंसारी ग्राम मिसरहिया, अमजद आलम पिता मांझी देवान ग्राम जादोपुर बखरी सभी थाना-ढाका को 02 मोटर साइकिल के साथ चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चकिया थाना से पंकज कुमार पिता-शंभु यादव ग्राम अहियापुर, राम बहादुर सहनी पिता-स्व. पुनित सहनी ग्राम मसही टोला, उपेन्द्र यादव पिता-शिव बालक प्रसाद यादव ग्राम-रूपछपरा तीनों थाना-साहेबगंज जिला-मुजफ्फरपुर तथा विवेक कुमार पिता-नवल किशोर राम ग्राम-कोयला बेलबा थाना चकिया को 962 ग्राम चरस, 01 पिस्टल एवं 05 कारतूस के साथ एन.डी.पी.एस. अधिनियम सह शस्त्र अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 22 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

मद्यनिषेध

शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पिपराकोठी, बंजरिया, पिपरा, मधुबन, पहाड़पुर, शिकारगंज एवं पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के उपरांत 1453.26 लीटर विदेशी शराब, 497.1 लीटर देशी शराब, 06 मोटर साइकिल, 01 कार, 01 टेम्पु, 01 पिकअप, 01 साइकिल, 02 सिलेंडर एवं 01 चुल्हा को जप्त किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 12 कांड दर्ज किये गए हैं।

वाहन चेकिंग:

परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से ₹16,500/- जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है। विगत दिवस जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार अशीष के निर्देशन में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 39 वारंट का तामिला किया गया है। वही रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button