District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पीएम के गरीब कल्याण सम्मेलन में रचना भवन के सभागार में शामिल हुए सांसद डॉ जावेद आजाद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रचना भवन, डी.आर.डी.ए. में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद, विधायक विधानसभा क्षेत्र किशनगंज, डीएम श्रीकान्त शास्त्री, अध्यक्षा, जिला परिषद, डीडीसी मनन राम, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक उपस्थित थे। डीएम श्री शास्त्री द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा उप विकास आयुक्त मनन राम द्वारा जिला पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार विधायक विधानसभा क्षेत्र किशनगंज को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के द्वारा पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का बिहार गीत के साथ औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर तैयार डोक्यूमेन्ट्री फिल्म को प्रदर्शित किया गया तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ योजनाओं के संदर्भ में शांति देवी, अनिल कुमार पासवान, पंचम लाल सिंह, शबीना खातुन से संवाद किया गया तथा सांसद एवं विधायक द्वारा इन लाभार्थियों के संवाद पर प्रश्नोत्तरी किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर डीएम द्वारा जिले में चल रही योजनाओं के संदर्भ में अपना विचार रखा गया। इसके पश्चात विधायक विधान सभा क्षेत्र किशनगंज के द्वारा अपने विचार रखे गये और अंत में सांसद डॉ० मोहम्मद जावेद के द्वारा जिले के विकास कार्यों के संदर्भ में अपना विचार रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से वर्चुअल मोड़ में शिमला से सम्बद्ध होकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया तथा कृषि सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण देश के किसानों को एक साथ किया गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति मो० आफाक आलम, निदेशक, डी.आर.डी.ए. के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button