अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात अपराधी हुए गिरफ्तार…

इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल,तीन देसी कट्टा,आठ गोली,i20 कार,मोटरसाइकिल,छ: मोबाइल,बीस सीम कार्ड,नगद सिक्का भारी मात्रा में करीब 10-12 किलो,कंप्यूटर,लैपटॉप, प्रिंटर,होम थिएटर,कपड़ा,पैंट,साड़ी,लूटे गए अन्य सामान आदि बरामद किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के द्वारा दिए गए अपराध नियंत्रण हेतु अपराध कर्मियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झपहा पुल के पास कुछ अपराध कर्मी अपराध करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं,जो NH-77 पर गुजरने वाले वाहनों में लूट की योजना बनाएं हैं।प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो झपहा पुल के पास घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों में से दो अपराधी सुबोध कुमार एवं प्रशांत कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मनीष कुमार,रंजन कुमार,सुभाष कुमार अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे।गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल,चार गोली,दो मोटरसाइकिल,तीन मोबाइल की बरामदगी की गई।छापेमारी दल में धनंजय कुमार,अहियापुर (थानाध्यक्ष) पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, स०अ०नि० विजय कुमार झा,स०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह,सिपाही अनिल कुमार शामिल थे।वहीं पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरपुर को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु कुछ अपराध कर्मी मिठनपुरा थाना अंतर्गत मिठनपुरा चौक से दक्षिण-पश्चिम रेलवे लाइन के पास कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं।प्राप्त सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक,नगर द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो छापामारी दल का गठन करते हुए मिठनपुरा चौक से दक्षिण-पश्चिम रेलवे लाइन के पास घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान चार अपराध कर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अंधेरे का लाभ उठाते हुए कांड सरगना मोहम्मद मिेराज भागने में सफल रहा।गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुके हैं।गिरफ्तार अपराधियों को बयान पर अधेड़िया बाजार के सैफ-सुहानी गली में छापेमारी करते हुए राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया जो ज्ञानेशा एकेडमी के संचालक है।जो अपराध कर्मियों द्वारा लूटे गए सामानों को ठिकाने लगाने का काम एवं अपराधियों को छिपाने का काम करते थे।गिरफ्तार अपराधी में शंकर कुमार,राजू कुमार,सोनू कुमार,शेख इकबाल,राकेश शर्मा शामिल है।इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल,तीन देसी कट्टा,आठ गोली, i20 कार, मोटरसाइकिल,छ: मोबाइल,बीस सीम कार्ड ,नगद सिक्का भारी मात्रा में करीब 10-12 किलो,कंप्यूटर,लैपटॉप,प्रिंटर,होम थिएटर,कपड़ा,पैंट,साड़ी,लूटे गए अन्य सामान आदि बरामद किया गया।छापेमारी दल में शामिल विजय प्रसाद राय थानाध्यक्ष,मिठनपुरा,स०अ०नि० अजमुतुल्लाह खाँ,स० अ०नि० राजु कुमार सिंह,सि० अमित कुमार,सि० मो० जाकिर शामिल थे।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button