अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि 03 अंतर राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, एक ट्रक विदेशी शराब को किया गया जप्त…

शराब बंदी कानून के बाद पूर्णियाँ जिला अंतर्गत विदेशी शराब की सबसे बड़ी (कुल -5400 सौ लीटर) खेप को पकड़ा गया।होली के मौके पर शराब खपाने की थी कोशिश।

  • बरामदगी-
  • कुल-3600 रेड स्टार केन बियर (500 एम०एल०) 150 कार्टून, कुल-1800 लीटर।
  • कुल-3600 Tuborg strong Premium केन बियर (500 एम०एल०)150 कार्टून कुल-1800 लीटर।
  • कुल-2400 बोतल इम्पेरियल ब्लू (750 एम०एल०) 200 कार्टून 1800 लीटर।
  • जी०पी०एस० लगा हुआ ट्रक नं०-AS-17-8551
  • एक देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा गोली।
  • कुल-04 चाकू।
    पुराना टुटा हुआ कुल-12 फ्रिज।
  • कुल-4400/- रूपया।

पूर्णिया होली में रंग जमाने के लिए आसाम से बिहार ले जा रही शराब से भड़ी ट्रक को पूर्णिया पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है।पकड़े गए शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आंकी जा रही है।पूर्णिया पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर डगरुआ टोलप्लाज़ा के समीप ट्रक पर लदी करीब 20 लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है।साथ में ही एक ट्रक चालक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।तलाशी के दौरान ट्रक से 5400 लीटर शराब बरामद की गई।पुलिस ने शराब तस्करों के पास से एक देशी कट्टा, 01 जिंदा गोली एवं 04 चाकू, 12 फ्रिज भी बरामद किया है।पूर्णिया के तेज तर्रार पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष एवं अधिकारियों को वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया था।जिसके बाद पुलिस को बंगाल से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी।सूचना के आलोक में डगरुआ टोलप्लाज़ा के समीप आसाम नंबर की ट्रक की तालाशी के क्रम में रेड स्टार बियर की 150 कार्टून, टुबोर्ग बियर की 150 कार्टून, इम्पेरियम ब्लू की 200 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि इस तस्करी में अंतरराज्यीय गैंग काम कर रहा है, जो बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब की सप्लाय बिहार में कर रहे है।इस मामले में पुलिस ने असम राज्य के कोकराझार जिले के एनिमुल इस्लाम, अबू कलाम शेख, दीपक बक्सी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।पकड़े गए सभी शराब के कुरियर का काम कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

एनिमूल इस्लाम पिता-अब्दुल शेख साकिन-पदमबील, थाना-गोसाईगॉव,जिला-कोकराझार राज्य-असम।अबु कलाम शेख पिता-हसन अली, साकिन-थाना-गोसाईगॉव, जिला-कोकराझार राज्य-असम।दीपक बास्की पिता-देवेन बास्की, साकिन-पदमबील, थाना-गोसाईगॉव, जिला-कोकराझार राज्य-असम।

प्राथमिकी:-डगरुआ थाना कांड संख्या-33/19 दिनांक-05.03.2019 धारा-420/272/273 भा०द०वी० एवं 30 (ए) बिहार मध्निषेद एवं उत्पाद अधिनियम 2016 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

शराब मंगवाने वाला बिहार में ही बैठकर मोबाइल से ट्रक का पूरा लोकेशन ले रहा था। ट्रक में जीपीएस लगे होने से तस्करी का मास्टरमाइंड गाड़ी आने का इंतज़ार कर रहा था।शराब के कार्टून के ऊपर 12 टूटा हुआ फ्रिज रखा हुआ था।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।डगरुआ थाना क्षेत्र में बरामद शराब की यह दूसरी बड़ी खेप है।उधर, शराब बरामदगी के बाद माफियाओं व धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।पुलिस बड़े माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button