अपराधस्वास्थ्य

आइसोलेशन वार्ड से फरार महिला को पुलिस ने पकड़ सदर अस्पताल में किया शिफ्ट

अरुण वर्णवाल की रिपोर्ट

कोडरमा। सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुई कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने अपना प्रसव जयनगर प्रखंड के परसाबाद में स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में कराया।ज्ञात हो कि एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा परसाबाद बाजार में नेहा क्लीनिक का संचालन किया जाता है।जहां महिला का शल्य चिकित्सा से प्रसव कराया गया और महिला उक्त क्लीनिक में भर्ती भी रही।पुलिस को मिली सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रविवार को महिला को लाने वहां पहुंची, पर वह वहां से भी रफ्फूचक्कर हो गयी। महिला की इस तरह के हरकत से दर्जनों और लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है।ज्ञात रहे कि इस कार्य में लिप्त उसके पति पर भी पुलिस कार्यवाही कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला बीते शनिवार की शाम डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मियों को चकमा देकर भाग गई। अस्पताल कर्मियों की माने तो दो दिन पूर्व झुमरीतिलैया ताराटांड़ निवासी उक्त महिला सदर अस्पताल प्रसव के लिए आयी थी। सदर अस्पताल में उक्त महिला का कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। शनिवार की शाम उक्त महिला के प्रसव की तैयारी होली फैमिली स्थित कोविड अस्पताल में की जा चुकी थी। यहां एनेस्थेसिस्ट, सर्जन, नर्स आदि मिलकर सारी तैयारी कर चुके थे। शाम को महिला को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वाॅर्ड से 108 एंबुलेंस के जरिए कोविड अस्पताल लाया जाना था। वहीं गर्भवती महिला को एंबुलेंस में जाने के लिए वॉर्ड से भेजा गया। इस बीच महिला सभी को चकमा देकर फरार हो गई। घटना के बाद कोडरमा आईएमए के व्हाट्सएप ग्रुप में महिला के संबंध में सूचना फैलाकर सभी डॉक्टरों एवं क्लिनिकों को सतर्क कर दिया गया था। लेकिन इस बीच महिला ने परसाबाद जाकर अपना प्रसव करा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button