अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अब सीसीटीवी से होगी जिले की निगरानी : एसपी कुमार आशीष

किशनगंज जिले में विधि व्यवस्था में सुधार लाने और अपराध पर नियंत्रण को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।खासकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व बाइक चोरी और छिनतई की घटना पर विराम लगाने को लेकर पुलिस ने यह पहल की है। बंगाल सीमा से सटे चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे लगाकर शराब तस्करों पर नजर रखी जाएगी। पूरे जिले को सीसीटीवी के जद में लाने के प्रयास में जुटी पुलिस का मानना है कि अपराध पर लगाम लगेगा।राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश बाद सर्वे कराकर सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कराया गया है।शहर के 19 प्रमुख स्थानों सहित जिले के 77 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है।एसपी ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का जिम्मेदारी पटना के वैभव एडवरटाइजिग नामक संस्था को दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण गोपनीय कार्यालय से किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शहर में अबतक मात्र डुमरिया ओवरब्रिज पर एनएच के दोनों तरफ, बस स्टैंड, गांधी चौक, फलपट्टी चौक, पश्चिमपाली चौक, डे मार्केट, सुभाषपल्ली, चूड़ीपट्टी, मोतीबाग चौक और बेलवा के निकट सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है।इस कैमरे से अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलती है।शहरी क्षेत्र में फरीगगोड़ा चेक पोस्ट, खगड़ा मेला गेट, भेरियाडांगी ब्लॉक चौक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निकट, कैलटैक्स चौक, रामपुर चौक, टाउन थाना भवन परिसर, लहरा चौक, एसपी कार्यालय के निकट सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसके साथ ही कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपाड़ा चौक, सोन्था, थाना गेट और परिसर व बिशनपुर थाना गेट को भी सीसीटीवी के जद में लाया जाएगा।वहीं बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़, बैंक ऑफ बड़ोदा के पास और थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।एसपी ने बताया कि दिघलबैंक थाना क्षेत्र में पूर्व में चार स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया था लेकिन अब नेपाल बार्डर,धनतोला बाजार और मदनपुर चौक पर भी लगाया जाएगा।जबकि कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के धनगढ़ा,सघीमारी, गर्बनडांगा थाना क्षेत्र के गंधर्वडांगा हाट, दोगच्छी हाट, टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के थाना चौक, कलियागंज, बीबीगंज बाजार, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक, मस्जिद के निकट और बस स्टैंड के आसपास के इलाकों को सीसीटीवी के जद में रखा जाएगा।साथ ही कुर्लीकोट थाना के सामने,जियापोखर चौक,तैयबपुर, चिचुआबाड़ी, हैकलबाड़ी, गलगलिया बीओपी सहित इंडो नेपाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button