भोजपुर( गड़हनी):-किसानो को उपलब्ध कराया गया यूरिया खाद।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी । यूरिया खाद की काला बाजारी व डीलरो द्वारा एमआरपी रेट से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने कि शिकायत पर शुक्रवार को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के उपस्थिति मे यूरिया खाद का वितरण कराया गया।बीएओ ने किसानो को आगाह किया है कि कोई भी खाद बिक्रेता एमआरपी रेट से अधिक लेता है तो इसकी सूचना नगर पंचायत के प्रभारी कृषि समन्वयक राजीव कुमार के मोबाइल नंबर 9304687279 पर दें।संबंधित बिक्रेता पर कारवाई की जायेगी।उन्होने बताया कि राजेन्द्र सिंह खाद दुकान पर 150, जय बजरंग पर 250, अमर कृति सेवा केन्द्र पर 150, एचआर एग्रो पर 100, और लक्ष्मी खाद भंडार पर 200 बोरा खाद उपलब्ध कराया गया है।वितरण कराने वालो मे कृषि समन्वयक राजीव कुमार, सतेन्द्र सिंह, राजीव कुमार -2, किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह शैलेश कुमार सिंह अंजय कुमार सिंह उमेश कुमार राम सहित अन्य कर्मी शामिल थे।