गड़हनी (भोजपुर)अंचल कर्मियो की घोर लापरवाही, दर्ज की गई ऑनलाइन जमाबंदी दुसरे के नाम पर।।…

breaking News भ्रष्टाचार

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी। अंचल कार्यालय गडहनी मे कार्यरत कर्मियो की लापरवाही आये दिन उजागर हो रही है।पिछले कुछ माह पहले एक ही भूदान की जमीन को कई लोगो के नाम से करने, पैसे की लेन देन का ऑडियो, अंचल कर्मियों की लापरवाही से आम जनता त्रस्त और सीओ साहब द्वारा दाखिल खारिज करने के नाम पर मोटी रकम के साथ – साथ देशी घी खाने का मामला उजागर हुआ था वहीं आज किसी और का जमीन किसी और के नाम पर दर्ज करने का मामला प्रकाश मे आया है।

देखें पूरा वीडियो क्या है मामला……

चरपोखरी प्रखण्ड के सेमराँव गाँव निवासी लवहर सिंह ने गडहनी सीओ उदयकान्त चौधरी को आवेदन देकर जमाबंदी रद्द करने की मांग की है।लवहर सिंह एवं द्वारिका सिंह ने बताया कि हमने सूर्य नारायण साह पिता कपिल मुनि साह से अकरहीं मौजा 285 हल्का काउप खाता 30 मे खेसरा 35 रकवा कुल 84 डिसमील जमीन बय खरीदा था।जिसका दाखिल खारिज होकर रसीद भी कट रहा है लेकिन अभी तक ऑनलाइन जमाबंदी पर दर्ज नही हुआ है।उधर जमीन बिक्रेता के पुत्र द्वारा बिना कोई कागजात के ही राजस्व कर्मचारी जय प्रकाश सिंह और सीओ से मिलकर बिक्री की गई जमीन का ऑनलाइन जमाबंदी अपने नाम से करवा लिया गया।