ब्रेकिंग न्यूज़

जिला उर्दू कोषांग, वैशाली के तत्वाधान में आयोजित हुआ उर्दू कार्यशाला एवं फरोग-ए-उर्दू सेमीनार / मुशायरा 

जिला उर्दू कोषांग, वैशाली के तत्वाधान में आयोजित हुआ उर्दू कार्यशाला एवं फरोग-ए-उर्दू सेमीनार / मुशायरा

राज्य की द्वितीय राजभाषा उर्दू के विकास और उसके प्रचार-प्रसार के लिए उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार एवं जिला उर्दू कोषांग, वैशाली के तत्वाधान में आयोजित उर्दू कार्यशाला एवं फरोग-ए-उर्दू सेमीनार / मुशायरा का समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि भाषा का महत्व तभी है जब हम अपनी बातों को उसी भाषा में बोलकर या लिखकर सम्प्रेषित करें। भाषा के विकास में उस भाषा का अधिकाधिक उपयोग किया जाना जरूरी है।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित महानुभाओं, निर्णायक मंडली एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया और कहा गया कि जीत-हार की भावना से उपर उठकर बच्चे यहाँ पर बेहतर रूप से अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि बच्चों को अच्छी तालीम दिलवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की परवरिस पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रतियोगिता अपनी जगह है परन्तु अच्छी तालीम का कोई तोड़ नही है। अच्छी तालीम मिलेगी तो बच्चे जीवन में निरंतर आगे बढ़ेंगे। जिलाधिकारी ने वैशाली की गंगा-यमुनी तहजीव का भी उल्लेख किया और कहा कि यह मिशाल बनी रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा कलीम अहमद कलीम द्वारा रचित पुस्तक खन्दा-ए-गुल एवं डा० जाकिर हुसैन द्वारा रचित पुस्तक बच्चों की नफसियात और नशोनुमा का विमोचन किया गया।

फरोग-ए-उर्द में मुशायरा एवं कार्यशाला में आमंत्रित पाँच छात्र / छात्राओं को प्रोत्साहन राशि तथा तीन प्रतिनिधि /डेलिगेट, तीन विद्वानों के व्याख्यान (आलेख पाठ) तथा दस शायरों के बीच मानदेय राशि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुपत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महनार श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरूण कुमार, सहायक समाहर्त्ता सुश्री निशा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो० साजिद, वरीय उप समाहर्त्ता श्रीमती सोनाली के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा कुमारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर उपस्थित सभी उर्दू कर्मी में मो0 नौमान, मो० गयास उद्दीन, अफशा खुर्शीद एवं रेहाना खानम का कार्य भी सराहनीय रहा। जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री कहकशाँ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button