प्रमुख खबरें
प्रताड़ना।…

पटना डेस्क:-सनातनी ग्रंथों की चौपाइयों के अर्थ का अनर्थ लगाने वाले बताएं कि :-
* टू फिंगर टेस्ट जैसा अमानवीय व महिला विरोधी कानून किसने बनाया ??
* धारा 376, दहेज प्रताड़ना आदि जैसे कई पुरुष विरोधी कानून, जिनका आज विरोध हो रहा हैं, किसने बनाएं ??
* धारा 377 बनाकर, समलैंगिकों के अधिकार किसने छीने ??
* हिंदुओं को दबाने के लिए, मंदिर सरकार के अधीन हो, ऐसा कानून किसने लिखा ??
ऐसे अनेकों कानून हैं जिन पर सामाजिक या मानवीय शोषण का आरोप लगाकर, उनमें संशोधन हुआ, लेकिन संशोधन से पूर्व, उन कानूनों को लिखने वाले पर चर्चा क्यों नहीं ?? यदि चौपाइयों ने प्रताड़ना को बढ़ावा दिया, तो कानून ने भी तो वहीं किया। विजय सत्य की ही होगी।