राजनीति
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि योग भारत की एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत है, जो हमारी भारतीय सभ्यता में सदियों से चली आ रही है।
पटना डेस्क /योग जहां हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, वही हमारे अंतर्मन को शांत एवं स्थिर रखता है। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया और योग को विश्व स्तरीय एक नई पहचान मिली।
योग की इस व्यापक स्वरूप को बढ़ाने के लिए ही हमारे प्रधानमंत्री जी के निरंतर प्रयासों से आज पूरा विश्व हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अमूल्य ने योग को अपना रहा है।आईये इस दिवस को हम सभी मिलकर मनाए एवं अपने परिवार और समाज को स्वस्थ जीवन की ओर ले जाने के लिए प्रण लें ताकि विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके।इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दिया।