ज्योतिष/धर्म

आज विश्वकर्मा जयंती

*आज विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा पूजन का शुभ मुहूर्त प्रातः 7:30 से आरंभ कर पूरा दिन और रात्रि 10:48 तक किया जाएगा :-*

*प्रश्न:-*
*आखिर भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को ही क्यों पड़ती है ?*

*उत्तर:-*
*इनका जन्म कन्या के सूर्य संक्रांति के दिन ही हुआ था और इसके बाद सौर्य अश्विन मासारम्भ हो गया था, जो हमेशा 17 सितंबर को ही पड़ती है, आज 17 सितंबर शनिवार को रात्रि 10:48 बजे से कन्या संक्रांति होने से यह जन्मोत्सव पूजन संक्रांति के आरंभ दिन आज किया जाएगा ।*

*भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला निर्माणकर्ता, शिल्पकार, वास्तुकार एवं इंजीनियर माना जाता है। इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि ब्रह्मा जी के निर्देश पर ही विश्वकर्मा जी ने इंद्रपुरी , द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक और लंका आदि राजधानियों का निर्माण किया था।*
*पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भी माना जाता है।*

*इनके विशेष मंत्र निम्न प्रकार है:-*👇

*ॐ अनन्ताय च विद्महे विश्वरूपाय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात।।*

*ॐ चतुर्भुजाय विद्महे हंस वाहनाय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात।।*

*ॐ प्रजापतये च विद्महे शिल्प काराय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात।।*

*ॐ सर्वेश्वराय विद्महे विश्व यंत्राय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात।।*

*ॐ यंत्र श्रेष्ठाय विद्महे अभियंताय धीमहि। तन्नो विश्वकर्मा प्रचोदयात।।*

*ॐ आगच्छ भगवन्देवः, विश्वकर्मा विशारदः। सर्व विज्ञान कर्तारः, यंत्र मध्ये प्रतिष्ठित।।*

*ॐ अभियंत्रण ज्ञान विज्ञान शिल्प शास्त्र विशारद। चतुर्भुज विश्वकर्मा त्वं, प्रणमामि मुहुर्मुहूर।।*

*ॐ विश्वकर्मा नमस्तुभ्यं, शिल्प शास्त्रस्य देवता। पुष्पांजलि मया दत्त, गृहाण परमेश्वरः।।*

*भगवान विश्वकर्मा सबको अभियंत्रण बुद्धि और ज्ञान विज्ञान प्रदान कर सबके सभी यंत्रों की सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें, भगवान विश्वकर्मा की कृपा सब पर सदैव बनी रहे।*
*विश्वकर्मा भगवान सबके लिए सभी यंत्र मंत्र तंत्र की विद्या बुद्धि के प्रदायक हों एवं सबके ज्ञान विज्ञान को प्रकाशित करें।*
🌸🌺🌹🌺🌸
*हरि ॐ गुरुदेव..!*
*✒✍🏻 ✒✍🏻*
*ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*🌺शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष आश्रम🌺*
*राजिस्टार कालोनी, पश्चिम करगहिया रोड, नजदीक:- थाना:- कालीबाग ओ.पी. बेतिया, पश्चिम चम्पारण, बिहार,*
*व्हाट्सअप एवं संपर्क:-*
*9934428775*,
*9431093636*
(अहर्निशं सेवा महे)
*आवश्यक मे कॉल से वार्तालाप समय:- सायं 4 से रात्रि 11 बजे तक।*
*!!भवेत् तावत् शुभ मंगलम्!!*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button