अपराध
अलग अलग जगहों से 182 लीटर महुआ शराब के साथ तीन बाइक जब्त।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखण्ड क्षेत्र के इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग जगहों से छापेमारी अभियान के दौरान 182 लीटर महुआ शराब के साथ तीन बाइक जब्त किया गया। इमादपुर थानाध्यक्ष सुशान्त कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान बिहटा चारुग्राम के समीप से 154 लीटर महुआ शराब साथ दो बाइक जब्त और बिहटा सिरना मोड़ से 28 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त किया गया ।जबकि सभी शराब व्यवसायी पुलिस को देख भागने में कामयाब हो गये।