अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी कुमार आशीष के द्वारा गठित एसआइटी ने किया कई लुटकांडों का उद्भेदन, मास्टर माइंड समेत 5 अपराधी गिरफ्तार।

S.I.T ने अपराधियों के पास से 53 हजार नकद समेत लूटकांड में प्रयुक्त 01 हुंडई कार, हौंडा होर्नेट बाईक, 01 बैग और 07 मोबाईल बरामद किया है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस ने जिले में 1 नवंबर की रात्रि कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहरा गांव स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट और बंधक बनाकर 01 लाख 30 हजार रूपये के लूटकांड का पर्दाफास करते हुए अपराध में शामिल 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हो गए हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से 53 हजार नकद समेत लूटकांड में प्रयुक्त एक हुंडई कार, हौंडा होर्नेट बाईक, एक बैग और 07 मोबाईल बरामद किया है। कोचाधामन थानाकाण्ड संख्या 301/21 के सफलता पूर्वक उद्भेदन को लेकर एसपी कुमार आशीष के द्वारा गठित एसआइटी में शामिल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां के अलावे एएसआई पौआखाली संजय कुमार यादव, एएसआई वीर प्रकाश सिंह, परीक्षयमान खुशबू कुमारी, पल्लवी कुमारी, निशिकांत कुमार सभी बहादुरगंज थाना व तकनीकी सेल से सिपाही सुमित कुमार और प्रमोद कुमार की टीम ने शनिवार की रात्रि जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र निवासी व लूटकांड में संलिप्त अपराधकर्मी सद्दाम हुसैन, मनीर आलम, सैदुर्रहमान, मतिउर्रहमान, रफीकुल आलम को अलग अलग ठिकानों में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। अपराध कर्मियों से पूछताछ के बाद एसपी कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर इस लूटकांड के सम्बंध में बताया है कि आसूचना संकलन तकनीकी अनुसन्धान के आधार पर अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर कांड के मास्टरमाइंड मनीर जो कि मस्तान चौक में जूता चप्पल का दूकान करता है उसे गिरफ्तार किया गया। मनीर ने एसआइटी को बताया कि मोहरा पेट्रोल पंप लूटकांड को अंजाम देने के लिए अन्य फरार अपराधी नुरशाद उर्फ़ डॉन और अरशद उनके दूकान पर आकर योजना बनाई। कांड के मास्टर माइंड मनीर ने ही इस कांड को अंजाम देने के लिए कार और बाइक उपलब्ध कराया था। मनीर आलम ने पूछताछ में बताया कि किशनगंज और बहादुरगंज के व्यवसायी से लाखों रूपये की लूटकांड में इन्ही अपराधियों की संलिप्तता रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button