राज्य

* जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का किया आयोजन…..*

राजीव कुमार आज दिनांक-03.04.2021 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव 2021 के अंतिम दिन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 के तहत नाम वापसी के अंतिम तिथि को अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची तय हो चुकी है, जिसके तहत कुल 06 प्रत्याशियों यथा- गंगा नारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी, हफीजूल हसन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, अशोक कुमार ठाकुर निर्दलीय, उत्तम कुमार यादव निर्दलीय, किशन कुमार बथवाल निर्दलीय एवं राजेन्द्र कुमार निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है।
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों की सूची चुनाव चिन्ह के साथ फॉर्म 7(क) में भरकर चुनाव आयोग को भेजा जायेगा। चुनाव आयोग के अप्रूवल मिलने के उपरांत बैलेट पेपर छापा जाएगा। इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि मधुपुर उप चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 अप्रैल, 2021 को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है। ऐसे में सभी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित अवश्य करें व दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मतदान हमारा सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भयमुक्त माहौल में मतदान करें।
*इसके अलावे प्रेस काॅन्फ्रेन्स के दौरान पुलिस अधीक्षक* श्री अविश्वनी कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए जैप, आरआईबी, अर्द्धसैनिक बल एवं जिला बल के जवान प्रतिनियुक्त किये जाएंगे। इस हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएं भी लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं, ताकि बाहर से आ रहे पुलिस के जवानों को बेहतर माहौल दिया जा सके। साथ हीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता मतदान कर सके।
*मौके पर उपरोक्त के अलावे* निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ सुधा राज, मीडिया-सह-हेल्पलाईन कोषांग के प्रधान सहायक श्री उदय कुमार महतो एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button