त्रिलोकी नाथ प्रसाद बैठक में पाया गया कि पटना जिला अंतर्गत
टीकाकरण में तीन गुना की वृद्धि हुई है।
पूर्व में 5000 प्रतिदिन औसत की दर से संचालित टीकाकरण अब 15000 प्रतिदिन औसत की दर पर पहुंच गया है जो 3 गुना वृद्धि को दर्शाता है। बैठक में अवगत कराया गया कि अभी
सभी सेशन साइट पर सभी दिन वैक्सीनेशन होगा।*
जिलाधिकारी ने अनुमंडल वार वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि पंचायतवार /केंद्रबार टीम गठित कर प्रतिदिन के लिए कार्य योजना/टारगेट तैयार करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। न्यून प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को
आवश्यकतानुसार केंद्र की संख्या/टीम की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
विशेषकर पटना सदर दुल्हिन बाजार पालीगंज दानापुर संपतचक प्रखंड को जरूरत के अनुसार केंद्र की संख्या अथवा टीम की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि टीकाकरण की संख्या में इजाफा हो सके। उन्होंने उप विकास आयुक्त को प्रखंड वार रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया जिसमें प्रखंडों में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या/ टीम की संख्या /टीकाकृत व्यक्तियों की संख्या/ प्रतिवेदित तिथि को टीकाकृत व्यक्तियों की संख्या शामिल करने को कहा।
कोविड जांच की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग कार्य में प्रगति की जरूरत है। तदनुसार जिलाधिकारी ने
*शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी/ नोडल चिकित्सा पदाधिकारी तथा नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को कल रविवार को बैठक करने*
तथा कार्ययोजना तय कर प्रत्येक पीएचसी पर टेस्टिंग कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत *ज्यादा संक्रमित मामले वाले क्षेत्र को चिन्हित करें तथा रोस्टर बनाकर उस क्षेत्र विशेष में कैंप लगाकर सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग अभियान को गति प्रदान करने* का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जैसे ही पॉजिटिव मामले आते हैं तो आवश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन/कंटेनमेंट जोन बनाने तथा वहां स्टीकर चिपकाने /स्क्रीनिंग करने/ सैंपलिंग करने एवं टेस्टिंग करने का सख्त निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया की बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत ढ़ेलवा गोसाई चक/दया चक एवं काजीचक में संक्रमण की स्थिति बढ़ी है तदनुसार
जिलाधिकारी ने संबंधित टोला में उक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा 100% टेस्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कहा की पेंशनर के टीकाकरण में भी तेजी लाएं तथा प्रखंड अंचल एवं अनुमंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मी का भी टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के क्रम में पाया गया की जिला अंतर्गत कुल 16000 शिक्षक हैं जिसमें से 7000 शिक्षक 45 वर्ष अथवा 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत शिक्षकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा। *अभी
66 जगहों पर निशुल्क टेस्टिंग का कार्य जारी है।*
आज के एयरपोर्ट पर 190 व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए ,बस स्टैंड पाटलिपुत्र में 167 व्यक्ति का टेस्ट किया गया जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए मीठापुर बस स्टैंड में 98 व्यक्ति का टेस्ट किया गया जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने मीठापुर बस स्टैंड पटना रेलवे स्टेशन दानापुर स्टेशन तथा राजेंद्र नगर स्टेशन में कोरोना जांच में प्रगति लाने तथा प्रतिदिन न्यूनतम 300 व्यक्तियों का टेस्ट करने का निर्देश दिया।
टेस्टिंग के तहत 14 साल से कम उम्र के साठ बच्चे पॉजिटिव है।
कोविड अस्पतालों की क्षमता एवं भर्ती की समीक्षा में पाया गया कि
कोविड
अस्पतालों में कुल 745 बेड हैं जिसमें 132 व्यक्ति भर्ती हैं।* *सरकारी अस्पतालों में कुल 417 बेड हैं जिसमें 110 व्यक्ति भर्ती हैं तथा निजी अस्पतालों में कुल 328 बेड हैं जिसमें 112 व्यक्ति भर्ती हैं।
एम्स में 89 बेड है जिसमें सभी बेड फुल है। पीएमसीएच में 100 बेड है जिसमें 36 कार्यरत है तथा 18 भेंटीलेटर है। इसअस्पताल में 12 भर्ती हैं। पाटलिपुत्र अशोका में 128बेड है जिसमें चार भर्ती है एनएमसीएच में 100 बेड है जिसमें 36 कार्यरत है।