ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने आज राजद प्रदेश कार्यालय मे राज्य के चिकित्सकों के साथ सीधा संवाद किया।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज राजद प्रदेश कार्यालय मे राजद चिकित्सा प्रकोष्ट द्वारा आयोजित चिकित्सको के साथ संवाद कार्यकम मे भाग लिया और चिकित्सकों के साथ सीधा संवाद किया और चिकित्सकों के प्रश्नों का उत्तर दिया। बिहार मे स्वास्थ व्योवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि नीति आयोग ने अपनी रैंकिंग मे बिहार को नीचे से पहले स्थान पर रखा है।उन्होंने कहा कि कोबिद की पहली लहर के बाद सरकार के पास पूरा समय था सरकार चाहती तो व्योवस्था मे सुधार कर सकती थी मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण आधारभूत संरचना यथा ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, वेंटिलेटर ऑपरेटर, डॉक्टर, बेड एवम अन्य सुविधा मुहैया की जा सकती थी।लॉक डाउन के समय सारी व्योवस्था की जा सकती थी।उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर डॉक्टर, नर्स एवं चिकित्सा कर्मियों को भर्ती करने की ज़रूरत है।डब्लू एच ओ ने भी अपनी रिपोर्ट मे बहुत अधिक डॉक्टर को नियुक्त किये जाने की आवस्यकता बताई है1सरकार समाज की आधारभूत ज़रूरत को पूरा करने मे भी विफल है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह का संकट स्वास्थ छेत्र मे आया उससे सरकार को सिख लेनी चाहिए।प्रदेश मे इमरजेंसी सेवा को देखते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन एवम वेंटिलेटर की व्योवस्था करनी चाहिये।राजद ने विपक्ष में रहते हुए मरीजों की सहायता की डॉक्टर, चिकित्सा के लिये स्थान एवम दवा की व्योवस्था की और मरीजों को सेवा दिया।उन्होंने कहा कि राजद राज्य से बेकारी को समाप्त करना चाहता है और मैंने विधान सभा चुनाव मे घोषणा किया था कि मुझे सरकार बनाने का मौका मिला तो10 लाख लोगों को नियुक्ति दे कर बेरिजगरी और बेकरी पर हमला बोलूंगा।उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने तरह का पहला आयोजन है।इस से पहले किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का आयोजन नही किया है।उन्होंने कहा कि विभिन छेत्रों के लोगों को भी राजनीति मे अवसर देंगे।हमारी सरकार बनती है तो संबंधित छेत्र के लोगों से राय विचार कर नीति का निर्धारण करेंगे।चिकित्सको की कमी को दूर करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्री आलोक मेहता, श्री श्याम रजक, श्री उदयनारायण चौधरी, श्री बृषण पटेल, श्री भोला यादव,राज्यसभा सांसद यथा श्री अहमद अशफाक करीम श्री मनोज झा, विधायक श्री मोहमद शमीम, श्री शक्ति यादव सहित अनेको राजद के वरिष्ट नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button