वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल, जनसंवाद रैली..

गया/सुमित कुमार मिश्रा, दिनांक 07 जून 2020 को पूर्व निश्चित समय दिन 04 बजे से भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत के यशश्वी गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल, जनसंवाद रैली के माध्यम से अपने अपने अनुराईड मोबाईल से सीधे प्रसारण सुना गया।इस रैली में पूर्वगामी मार्गदर्शन व निर्देश दिया गया था कि हर बूथ पर अपने द्वारा गठित शप्तऋषियो के साथ अनन्य जनमानस के साथ सुनने की बात हुई थी सो बहुत ही हर्ष के साथ जगह जगह पर लोग शोशल डिस्टेंस के माध्यम से सुना गया।इस जनसंवाद सुनने में भाजपा नेता सेवक बिटू सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, ओबीसी मोर्चा टीका दक्षणी अध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा सिंह, महिला नेत्री शुशीला देवी, अनारकली देवी, राजकुमार पासवान, अर्जुन सिंह, सतेंद्र यादव, रामशरण प्रसाद, पूर्व भाजपा महामंत्री टिकारी दक्षणी शिवबल्लभ मिश्र, राहुल वर्मा, प्रदीप कुमार आदि ने जनसंवाद रैली को सुना।दूसरी तरफ महागठबंधन के लोगों द्वारा भी जो थाली, लोटा, गिलास जो बजाया गया जिसे भाजपा के लोगों ने देर से ही सही पर दुरुस्त कार्य बताया।जो कि यह मार्गदर्शन भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी का पहल ही बताया।