देशब्रेकिंग न्यूज़

ओड़िशा प्रान्त के कटक शहर की श्रीमती संतोषी चौधरी, आज समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करती हुई एक के बाद उदाहरण प्रस्तुत किये जा रही है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –ओड़िशा के एक छोटे से गाँव “इटामाटी” मे जन्मी और बढ़ी श्रीमती चौधरी के पिताजी गाँव के मुखिया रहते हुए गाँव के उत्थान के लिये अपना जीवन लगाये। पिता का सपना था कि उनके बच्चे भी उनकी तरह समाज के वंचितों की सहायता में तत्पर रहें। पिता के इस सपने को पुरा करने की जिम्मेदारी उठाई उनकी छोटी बेटी “संतोषी” नें। आज श्रीमती चौधरी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर सामाजिक उत्थान के कार्य मेहनत और लगन से करती हुई उन संस्थाओं के उच्च पदों को शोभित कर रही हैं। आपके कुशल नेतृत्व में आपकी टीम निरंतर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी रही है। अब चाहे समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान करना हो या नारी सम्मान की बात हो, चाहे समाज के वंचितों की सहायता करना हो या पशु-पक्षियों के लिये चारा-पानी की व्यवस्था करना हो, चाहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करना हो या निजी व सामाजिक तौर पर पूजा-पाठ का आयोजन हो, चाहे रक्तदान-अंगदान के कार्य हो या सड़क-सुरक्षा सरीखे कार्यक्रमों में प्रशासन का सहयोग करना हो। आपने और आपकी टीम ने हमेशा एक बानगी प्रस्तुत की है।

कोरोना महामारी के पहली और दूसरी लहर के दरम्यान मदद के लिये आप कमर कस कर खड़ी हैं। पहली लहर में जहाँ आपने गरीबों और जरूरतमंदों को दैनिक उपयोग की सामग्री से सहायता की वहीं दूसरी लहर में आप शिर्फ कटक शहर ही नहीं, शिर्फ ओड़िशा प्रान्त ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में कोरोना के मरीजों की सहायता अपने संपर्को के माध्यम से की। इस कठिन समय में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की किल्लत के बीच आपने अपने कुशल समन्वय से भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में मरीजों की सहायता की है। इस क्रम में आपनें महीने भर के समय में 53 मरीजों को खून, 20 मरीजों को ऑक्सीजन, 13 मरीजों को प्लाज्मा का इंतजाम कराया और एक परिवार का अस्पताल का पुरा खर्च करीब ₹3,00,000/- की व्यवस्था की। कटक शहर में रोज 50 आदमी का खाना भी आपके माध्यम से दिया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच दवाईयाँ, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण भी समय समय पर आप करते हो।

आपके द्वारा किये गये कुछ उल्लेखनीय कार्य निम्नान्कित हैं:-
▪️समाज के विशिष्ट व्यक्तियों व नारी-शक्ति का सम्मान करने में:
1) कटक के वरिष्ठ समाजसेवी डाo किशनलाल भरतिया जी का सम्मान, महामहिम राज्यपाल द्वारा उन्हे “जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पूरी” का ‘सिंडिकेट सदश्य’ मनोनीत किये जाने पर, सम्मान-पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
2) कटक के विशिष्ट समाजसेवी व उद्योगपति डाo विजय खण्डेलवाल जी का सम्मान, समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिये “रॉयल अमेरिकन यूनिवर्सिटी” द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि देने पर, सम्मान-पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
3) नगर DCP का सम्मान, उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये, स्मृति-चिन्ह प्रदान कर किया।
4) अधिवक्ता बनानी साहू व अधिवक्ता सुजाता जैना का सम्मान, महिला दिवस के उपलक्ष पर, सम्मान-पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
5) कटक सिटी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सहित 6 महिला चिकित्सा कर्मियों को गुलाब का फूल व अल्पाहार से सम्मान महिला दिवस के अवसर पर किया।
▪️समाज के वंचितों की सहायता व पशु-पक्षियों के लिये चारा-पानी की व्यवस्था करने के क्षेत्र में:
1) अपनी टीम की बहनों के सहयोग से 4 गरीब कन्याओं के विवाह की संपूर्ण सामग्री तथा ₹31,000/- नगद प्रत्येक को प्रदान किया।
2) अपनी टीम की बहनों के साथ विभिन्न पिछड़े गाँवों में समय-समय पर जाकर खाद्य सामग्री, कपड़े, शीतकाल में गर्म कपड़े व कम्बल, बच्चों को पढ़ाई के सामान, मिठाईयाँ इत्यादि विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्रियों का वितरण किया।
3) ओड़िशा प्रान्त के बालंगीर की अपनी टीम के माध्यम से समाज की जरूरतमंद विधवा को काम दिलाया तथा उनके बच्चे की स्कूल फीस ₹31,000/- की व्यवस्था की।
4) कोरोना काल में गायों व कुत्तों इत्यादि के लिये प्रतिदिन रोटियों, चोकर, चारा, बिस्किट इत्यादि की व्यवस्था निजी तौर पर आपके द्वारा की गई।
5) विभिन्न स्थलों पर पशुओं के लिये पानी व अपनी टीम के सदश्यों के घरों की छत पर पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था किया और समाज के लोगों की भी इस कार्य के लिये प्रेरित किया।
▪️सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन:
1) मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य पर समाज के निम्न वर्ग व हमारे सेवकों (नौकर, सफाई कर्मी इत्यादि) को हमारी पुरातन परंम्परा के अनुरूप “भयला-भायली” (मित्र) बनाने के लिये समाज को प्रेरित करने के लिये ऐसा करने वालों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया।
2) मकर संक्रान्ति के अवसर पर “मकर संक्रान्ति नेगचार प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया।
3) कटक, बलांगीर एवम् कलाहांडी की अपनी टीम द्वारा संयुक्त रूप से गणगौर के पावन पर्व पर “गणगौर गीत गायन एवम् प्रस्तुति प्रतियोगिता” का आयोजन।
4) कटक में ‘होली मिलन’ का आयोजन किया।
▪️पूजा-पाठ का आयोजन:
1) हिन्दी नववर्ष पर पूजन व ध्वजारोहण आपने अपने घर पर किया।
2) नवरात्रि का पूजन एवम् कीर्तन अपने घर पर किया।
3) गणगौर पूजन का सार्वजनिक आयोजन कटक शीतला मन्दिर में किया।
4) माघी पूर्णिमा के अवसर पर ‘महानदी’ में ‘दीपदान’ किया।
▪️रक्तदान-अंगदान के क्षेत्र में:
1) रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।
2) अपने सम्बंधियों व मित्रों के परिवार में किसी की दुःखद मृत्यु होने पर उनकी आँख व विभिन्न अंगों के दान के लिये प्रेरित कर दो व्यक्तियों की मृत्योपरांत आँख-दान करने में सफलता पाये।
▪️प्रशासन से सहयोग:
1) कटक इकाई नें सड़क सुरक्षा सप्ताह में कमिशनरेट पुलिस के कार्यक्रम “रोड सेफ्टी सचेतना” में कदम से कदम मिला कर सहयोग किया।
2) कोरोना काल में प्रशासन के साथ खड़े रहकर जन साधारण की सहायता व मास्क वितरण किया तथा ‘On Duty’ प्रशासनिक कर्मियों को चाय, पानी, अल्पाहार इत्यादि देकर उनका हौसला बढ़ाया।

श्रीमती संतोषी चौधरी की अपनी टीम के सभी पदाधिकारियों और सदश्यों को साथ लेकर चलने की आदत के कारण सफलता उनके कदम चूमती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button