प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : एनटीपीसी कंपनी के द्वारा बारूण में कराया गया दमकल से सेनेटाइज..

औरंंगाबाद/मयंक कुमार, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखना अनिवार्य है, इसके साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।अपने गांव व घर में स्वच्छता को लेकर सेनेट्राईज की भी आवश्यकता है।गुरूवार को बारूण बाज़ार सहित प्रखंड के लगभग अनेको गांव को एनटीपीसी कम्पनी से आये हुए अधिकारी व कर्मियों के द्वारा जगह जगह कीटनाशक दवाओं का दमकल से छिड़काव कर सेनेटाइज कराया गया।बताया जाता है कि सेनेटाइज के लिए एनटीपीसी की दमकल गाड़ी में ही बिलीचिंग पाउडर और हाइपो क्लोराइड व अन्य कीटनाशक दवाओं को मिलाकर विभिन्न जगहों पर छिड़काव कराया गया।कम्पनी के आर्यन मोदक ने बताया कि इस महामारी मे एनटीपीसी के द्वारा राहत समाग्री के साथ गांवों को सेनेट्राईज कराया जा रहा है, ताकि इस वैश्विक महामारी में लोगों को सहयोग कर उनकी जान सुरक्षित रखा जाए।सेनेट्राईज होने से स्थानीय लोगो मे उत्साह रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!