ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में 1150 सीटें बढ़ाई गईं..

कला संकाय में 950 व विज्ञान संकाय में 200 सीटें बढ़ी, 

छात्र हित में पूर्णिया विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने लिया निर्णय, नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज में भी सिर्फ कला संकाय में 600 सीटें बढ़ाई गईं..।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्नातक-प्रथम खंड में नामांकन से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं की समस्या के मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में विवि की नामांकन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मारवाड़ी कॉलेज में कला संकाय में 950 एवं विज्ञान संकाय में 200 यानी कुल 1150 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया।इसी तरह किशनगंज जिले के ही नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज में सिर्फ कला संकाय में 600 सीटें बढ़ाई गईं।हालांकि विवि के अन्य अंगीभूत व सरकारी कॉलेजों में भी सीटें बढ़ाई गईं हैं।इस आशय का पत्र मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेन्द्र रामनन्द को प्राप्त हो चुका है।ध्यातव्य है कि नामांकन से वंचित छात्रों ने यहां प्रदर्शन किया था और विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से सीटें बढ़ाने के लिए कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिए गए थे।अब छात्र हित में पूर्णिया विवि प्रशासन द्वारा सीटें बढ़ाने के लिये गये निर्णय का स्वागत किया जा रहा है।इस निर्णय से नामांकन शुल्क के रूप में 1100 रुपये जमा करने के बावजूद मारवाड़ी कॉलेज में विषयवार सीटें भर जाने के कारण नामांकन से वंचित 164 आवेदकों का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर होगा।इसके साथ-साथ प्रतीक्षा सूची में शामिल सैकड़ों आवेदकों का भी नामांकन नियमानुसार हो सकेगा।प्रिंसिपल डॉ. रामनन्द ने बताया कि दूसरे राउंड में अंग्रेजी में 24, हिंदी में 24, उर्दू में 64, दर्शनशास्त्र में 24, बांग्ला में 24, इतिहास में 160, राजनीति शास्त्र में 160, समाजशास्त्र में 160, भूगोल में 64, मनोविज्ञान में 112 एवं गृह विज्ञान विषय में 134 सीटें बढ़ी हैं।जबकि विज्ञान संकाय में 200 सीटें बढ़ाने का आदेश प्राप्त हो गया है।प्रिंसिपल ने कहा कि इसके पहले कला संकाय में 1126, विज्ञान संकाय में 563 एवं वाणिज्य संकाय में 563 सीटें ही दी गईं थी और इसके अंतर्गत विषयवार सीटों की संख्या भी निर्धारित थी।जिस कारण 164 आवेदकों का नामांकन लंबित रह गया था।उन्होंने कहा कि कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह द्वारा छात्र हित में लिए गए इस निर्णय से प्राथमिकता के तहत पहले 264 आवेदकों का नामांकन हो जाएगा और प्रतीक्षा सूची में रह गए सैकड़ों आवेदकों का भी मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन निर्धारित शुल्क जमा होने के बाद हो सकेगा।नामांकन की अंतिम तारीख़ 9 सितम्बर है।डॉ. रामनन्द ने बताया कि विवि के पत्र के अनुसार नामांकित छात्रों को सीट रिक्त रहने पर विषय या कॉलेज बदलने की सुविधा भी दी गई है, किंतु किसी भी स्थिति में संकाय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी और केवल अंगीभूत कॉलेज में ही स्थानांतरण हो सकेगा।12 वीं परीक्षा में विज्ञान विषयों में उत्तीर्ण आवेदक डिग्री पार्ट वन में कला संकाय के प्रायोगिक विषयों में नामांकन नहीं ले सकेंगे।कला संकाय में 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों को संबंधित विषय में 45 फीसदी अंक लाने पर ही ऑनर्स मिलेगा और यदि किसी भी विषय में 45 फीसदी अंक नहीं है तो ऐसे आवेदकों का नामांकन पासकोर्स में होगा।विवि ने नामांकन की अंतिम तारीख़ 09 सितम्बर घोषित की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!