ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया : मोहर्रम, दुर्गा पूजा, चेहल्लुम दीपावली एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले जिले के 105 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस कप्तान विशाल शर्मा ने दिया प्रशस्ति पत्र..

वर्ष 2019 के लिए पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया।जिसमें समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, छात्र, शिक्षक सहित पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

जिले के कुल 4 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 3 पुलिस निरीक्षक, 83 पुलिस अवर निरीक्षक, 8 सहायक अवर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारी एवं 74 पुलिसकर्मियों को कुल 3 लाख एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, मोहर्रम, दुर्गा पूजा, चेहल्लुम दीपावली एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले जिले के 105 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र पुलिस कप्तान विशाल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।वर्ष 2019 में घटित गंभीर अपराध संपत्ति मूलक कांड के अपराध कार्य सफलतापूर्वक उद्भेदन, घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले के कुल 4 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 3 पुलिस निरीक्षक, 83 पुलिस अवर निरीक्षक, 8 सहायक अवर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारी एवं 74 पुलिसकर्मियों को कुल 3 लाख एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।वही पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के बेहतर कार्य को देखते हुए पुलिस कप्तान श्री शर्मा ने केंद्र के सदस्यों को भी सम्मानित किया।वर्ष 2019 में दहेज, घरेलू हिंसा, वैवाहिक जीवन में अभिभावकों का अनावश्यक हस्तक्षेप, मोबाइल पर बातचीत से गलतफहमी पैदा होना, बेटी होने पर विवाद एवं पति के प्रदेश चले जाने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट की घटनाओं से संबंधित करीब 800 मामले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आए थे जिसमें करीब 380 मामलों का निष्पादन पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। जिसके लिए केंद्र के सदस्य स्वाति वेशयंत्री, दिलीप कुमार दीपक कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, जीनत रहमान, रविंद्र साह, प्रमोद जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं केंद्र के कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता को 5 हजार नगद और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।मालूम हो कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र 13 वर्षो से जिले में सफलता पूर्वक काम कर रहा है।बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा भी केंद्र के सभी सदस्यों को 6-6 बार सम्मानित किया जा चुका है।इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में विमल ह्रदय इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक गण एवं छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 24 छात्र एवं शिक्षक को प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button