District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : बिहार पुलिस दिवस सप्ताह को लेकर जिले के विभिन्न थानों में निकाली गई जनसहभागिता मोटरसाईकिल रैली।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, बिहार पुलिस दिवस के मद्देनजर सोमवार को जिले के विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा जनसहभागिता मोटर साईकिल रैली निकाली गई। इस क्रम में अररिया नगर थाना में एसपी अशोक कुमार सिंह व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। वही पलासी थाना में थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि यह बाइक रैली थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में घूम घूम कर लोगो संपर्क कर जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि के बिहार पुलिस पुलिस दिवस सप्ताह20 फरवरी 27 फरवरी तक चलेगी। इस मुख्य उद्देश्य जनजन तक पुलिस के बढ़ते कदम हैं। बताया कि जनसहभागिता मोटर साईकल रैली 27 फरवरी को लोगो को जनसेवा रक्तदान शिविर में स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करने के लिये प्रेरित करेंगे, महिलाओं को नि:संकोच आकर महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त करने, प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, मद्य निषेद्य अभियान के ताबत नशा की सूचना देने के लिये जागरूक किया जयगा। उन्होंने बताया कि रैली के द्वारा लोगो को नशा नही करने व नशा से होने वाले बुराई की जामकारी देगा। बाइक रैली में अररिया टाउन थाना के एसएचओ शिवशरण साह, महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी, पुअनि सुधा रानी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे। वही पलासी थाना के सअनि सोबराती हुसैन, संजय रॉय, अखिलेश कुमार, कामेश्वर कुँअर सहित दर्जनों पुलिस कर्मी में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button