ब्रेकिंग न्यूज़

वर्तमान में कोरोना महामारी जैसी आपदा को निपटने के लिए जिला प्रशासन भोजपुर लगातार प्रयासरत है ।

गुड्डू कुमार सिंह वर्तमान में कोरोना महामारी जैसी आपदा को निपटने के लिए जिला प्रशासन भोजपुर लगातार प्रयासरत है ।प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है लोगों की परेशानियों को यथासंभव दूर किए जाएं ।इसी के निमित्त ऑक्सीजन cylinder की कमी को देखते मरीजों को पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इमरजेंसी वार्ड में भी त्वरित गति से कार्य करते हुए 2 दिनों में इसे तैयार किया गया

आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या एवं लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर के कमी से जूझते हुए बेहतर व्यवस्था के निमित्त इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू की गई है जिसमें मरीजो को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन गैस की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में यह कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है एवं चालू भी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा जिला वासियों से लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के अनावश्यक घबराहट की स्थिति पैदा होने से बचे। प्रशासन द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पतालों में लगातार यह भी देखा जा रहा है कि मरीज के परिजन ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर असमंजस में है। उन सब से अपील किया गया है कि कृपया प्रशासन को सहयोग करें एवं किसी प्रकार के असामान्य स्थिति उत्पन्न होने से बचे।साथ ही लोगों से यह भी अपील किया जाता है कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लें एवं अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। टीका लगने के बाद भी मास्क का उपयोग लगातार करते रहें एवं आपस में सामाजिक दूरी को भी बनाए रखें। किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचे एवं अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। मास्क के उपयोग का सख्ती से पालन करें ,हाथों को लगातार धोते रहें और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहें। ऐसा करने से बहुत हद तक हम सभी कोरोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button