किशनगंज, 09 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया थानाक्षेत्र में अरोहन फाईनेंसियल सर्विस लिमिटेड के कर्मी के साथ लूट की घटना घटी थी। जिसका उद्भेदन पुलिस ने महज 36 घण्टे अंदर करते हुए लूटी गई राशि मे 80,350 रुपया को बरामद किया है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि वादी संजय रॉय, पिता विकास रॉय, सा०-पानबाड़ी, थाना-मोइनागुड़ी, जिला-जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के द्वारा पोठिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि 06 जनवरी को समय करीब 2:30 बजे अरोहन फाईनेंसियल सर्विस लिमिटेड की प्रतिदिन लोन वसूली कर शाखा इस्लामपुर जा रहा था कि टिपिझाडी सालबगान एवं बंगाल बार्डर से 300 मीटर पहले एक काला रंग का होंडा माटरसाईकिल से तीन अज्ञात लोगों के द्वारा गर्दन पर चाकू रख कर 80,352/-रू० लूट लिया गया।
इस संबंध में पोठिया थाना कांड सं०-07/25 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार सीसीटीवी साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य संकलन के पश्चात अनुसंधान के क्रम में तथ्य सामने आयी कि यह लूट की घटना वादी द्वारा स्वयं कंपनी के पैसे का गबन करने के लिए साजिश रची गयी थी तथा वादी से पूछताछ के क्रम घटना को स्वीकार किया गया एवं वादी के बयान के आधार पर इस्लामपुर से 80,350/- रु० को बरामद किया गया।
घटना के पश्चात् अरोहन फाईनेंसियल सर्विस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक, इस्लामपुर द्वारा कंपनी के रूपया को हड़पने के नियत से लूट का झूठा नाटक करने के आरोप में संजय रॉय, सा०-पानबाड़ी, थाना मोइनागुडी जिला जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के विरूद्ध पोठिया थाना कांड सं०-08/25, प्रतिवेदित कराया गया। पोठिया थाना द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय रॉय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
कांड का अनुसंधान जारी है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल छह आरोपियों को पुलिस टीम ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है।