नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – रांची से प्रत्येक माह आने वाली सतत मिलाप टीम आगामी 14 जनवरी 20025, दिन मंगलवार को स्थानीय जिला स्कूल के मैदान में पलामू जिला के पूर्व सैनिकों के सहायता हेतु एक शिविर का आयोजन करेगी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और महासचिव दिनेश गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा इस बारे में जानकारी सार्वजनिक किया है।
इस कैंप में मेडिकल चेक अप के लिए चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रहेंगे, जहां पूर्व सैनिक अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की चेक अप करवा कर अग्रिम उपचार हेतु परामर्श ले सकेंगे। इसके अलावा “रन फॉर हेल्थ” तथा कुछ मनोरंजक गेम भी आयोजित करने की योजना है। इस कैंप में “पौधारोपण” करने की भी योजना बनाई गई है।जिला में निवास करने वाली वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के विधवाओं से विशेष अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम में वे लोग अवश्य हिस्सा लें। इसमें उनके डॉक्यूमेंटेशन, पेंशन या किसी और तरह की जो भी समस्या होगी , उसका समाधान किया जाएगा। साथ ही साथ कैंप के दौरान उन्हें सम्मानित करने की योजना भी बनाई गई है। इस बार इस कैंप में पूर्व सैनिकों के लिए
” सी एस डी कैंटीन” की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। पूर्व सैनिक अपने कैंटीन कार्ड के द्वारा यहां रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीददारी भी कर पाएंगे।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने जिला में रहने वाले सभी पूर्व सैनिकों से अपील किया है कि इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, ताकि भविष्य में प्रत्येक माह इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन की जा सके।