ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : लोगो की मदद में जुटी हैं महिला थाना की पुलिस..

पटना/श्रीधर पांडे, सर्वविदित हैं कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश त्राहिमाम कर रहा हैं, भारत सहित दुनिया का एक बड़ा हिस्सा लॉकडाउन में हैं।खुद भारत के प्रधानमंत्री हाथ जोड़ लोगो से निवेदन कर रहे हैं कि इस वायरस से बचने का केवल एक ही तरीका हैं कि कोई भी व्यक्ति रोड पर नहीं निकले।शासन प्रशासन पुलिस डॉक्टर आज इस महामारी से लड़ कर लोगों को बचाने के लिए सड़कों पर हैं।कोई भी व्यक्ति बिना काम के लिए सड़कों पर नजर नहीं आए, उसके लिए पुलिस प्रशासन ततपरता से लोगो से निपट रही हैं, साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा लोगो को सहयोग कर मानवता की मिसाल बनती नजर आ रही हैं।गौरतलब हो कि राजधानी पटना के महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल द्वारा गरीब लोगों के बीच राशन सामग्री वितरित की जा रही हैं।वह गरीब बस्तियों में स्वयं घूम लोगो को घर मे रहने की अपील कर रही हैं साथ ही साथ अपने स्तर से जरूरत मन्द के बीच राशन मुहैया भी कराती हैं।थानाप्रभारी सह इंस्पेक्टर आरती जायसवाल ने कहा कि समाज मे सक्षम लोगो को इस विपरीत परिस्थितियों में आना चाहिए, लोग आ भी रहे हैं जरूरत मन्दो की मदद करने ताकि हमारा समाज बचा रहे।यह विपरीत परिस्थिति में हमे दूसरों की मदद तो अवश्य करनी चाहिए साथ ही साथ अपनी सुरक्षा का ख्याल भी उतना ही दायित्व हैं, इसलिए सामर्थ्यवान लोग निकट के प्रशासन से सम्पर्क कर जरूरतमन्दो की आवश्यकता को पूर्ति कर भारत की एकता अखण्डता, ऊंच नीच से पड़े मानवता की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button