देशराज्य

जयललिता के बाद अब क्या होगा कोर्ट में ज़ब्त उनकी 10,500 साड़ियों समेत करोड़ों की संपत्ति का

783565243
POSTED BY: टीम केवल सच DECEMBER 9, 2016

आज पूरा देश जयललिता के शोक में डूबा है,कई लोग उनके दुःख में अपने प्राण तक त्याग चुके हैं,कुछ ऐसी थी उस शक्तिशाली महिला की सख्सियत ।

उनके निधन के बाद उन पर चल रहा आय से अधिक संपत्ति का केस भी खत्म हो गया है । मगर उस वक़्त ज़ब्त की गयी उनकी निजी संपत्ति अभी भी कर्नाटक कोर्ट में हैं,इसमें उनकी 10,500 साड़ियां,750 चप्पलें और 500 शराब के ग्लास शामिल हैं ।अब सवाल ये उठ रहा है कि कर्नाटक कोर्ट में ज़ब्त इन चीजों का क्या किया जाएगा………।।

710284755

उनकी पार्टी एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही ये वस्तुएं को पार्टी को सौंप देगा,पार्टी इन वस्तुओं को अम्मा की याद में बनने वाले संग्राहलय में रखना चाहती है…।।।

रिपोर्ट:टीम केवल सच-KS/0155

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!