ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में एनडीए सरकार के गिरने में सिर्फ कुछ घंटे बाकि, राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई चर्चा

बिहार में एनडीए सरकार के गिरने में सिर्फ कुछ घंटे बाकि, राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई चर्चा

 

 

सागर कुमार

पटना-बिहार में आरसीपी प्रकरण के बाद एनडीए के दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और जदयू के बीच तल्खियां बढ़ी हैं, उसके बाद अब मौजूदा गठबंधनवाली सरकार को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

जिस तरह से नीतीश कुमार भाजपा से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि अब जदयू-भाजपा से रिश्ता तोड़कर फिर से राजद के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही है।

जदयू अध्यक्ष भी जिस तरह से भाजपा के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं, उसके बाद इस चर्चा को और जोर मिल गया है।

 

 

11 अगस्त तक गिर जाएगी सरकार

 

 

एक से दो दिन में हो सकता है इसका एलान

नीतीश कुमार ने किया सोनिया गांधी से सम्पर्क

मुख्यमंत्री ने बुलायी सभी विधायकों की बैठक-सूत्र

बिहार में जिस तरह के राजनीतिक हालात बन रहे हैं, उसके बाद माना जा रहा है कि आगामी 11 अगस्त तक एनडीए सरकार गिर जाएगी और नीतीश आरजेडी के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे?

नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक-दूसरे के संपर्क में हैं और जिस तरह दोनों पार्टियों के प्रवक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वह एक दूसरे के खिलाफ किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करें, इससे इन संभावनाओं को और बल मिल गया है।

 

  •  नितीश कुमार भी भाजपा से बढ़ा रहे हैं दूरी

पिछले 1 महीने के घटनाक्रम पर नजर डालें तो ऐसा साफ लगता है कि नीतीश और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. महीनेभर में ऐसा 4 बार हुआ है, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से कन्नी काटी है।

 

(1)-सबसे पहले 17 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तिरंगे को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी, मगर नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

(2)-उसके बाद 22 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई भोज में भी नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था, मगर वे उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

(3)-25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था, मगर वे नहीं गए।

(4)-07 अगस्त को नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था मगर वह इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button