किशनगंज : श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
विभिन्न पदों हेतु कुल 1437 बायोडाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 408 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन हेतु शार्ट लिस्ट किया गया
किशनगंज, 04 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा स्तिथ शहिद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024 का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विशाल राज, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी, मो० आकिफ वक्कास, श्रम अधीक्षक राम बिलास राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नियोजन मेले में कुल 22 कंपनियों के स्टॉल तथा विभागीय स्टॉल लगाये गये। जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 1437 बायोडाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 408 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन हेतु शार्ट लिस्ट किया गया। विभागीय स्टॉल द्वारा आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। वहीं मंच पर मौजूद डीएम को पौधा देकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वहीं जिलाधिकारी के द्वारा अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े छात्र व छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया। इस कार्यक्रम में कई संस्थाओं ने भाग लिया। वहीं सैकड़ो के तादाद में लाभार्थी पहुंचकर संस्थानों में भाग लिया। वहीं जिलाधिकारी विशाल राज ने सभा को संबोधित करते हुए सभी संस्थाओं से जुड़े छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों को बधाई दी। इसके बाद डीएम ने नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन सिंह यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी, मो० आकिफ वक्कास, श्रम अधीक्षक राम बिलास राम मौजूद रहे।