अररिया : डीडीसी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति टॉस्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित
बैठक में मुख्य रूप धान अधिप्राप्ति की स्थित, रबी 2024-25 के तहत फसल अच्छादन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, डीजल अनुदान, उरर्वक कालाबाजारी को लेकर की गई कार्रवाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी, लघु सिचांई, फसल अवशेष प्रबंधन आदि की समीक्षा की गई
अररिया, 04 दिसंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्ष्ता मे बुधवार को समाहरणलय स्थित परमान सभागार में धान अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, जिला खाद्य सुरक्षा समिति, जिला कृषि टास्क फोर्स, जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य रूप धान अधिप्राप्ति की स्थित, रबी 2024-25 के तहत फसल अच्छादन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, डीजल अनुदान, उरर्वक कालाबाजारी को लेकर की गई कार्रवाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बागवानी, लघु सिचांई, फसल अवशेष प्रबंधन आदि की समीक्षा की गई। इसी प्रकार आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अररिया द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में अन्त्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना से खाद्यान्न का उठाव, वितरण, राशन कार्ड, डोर स्टेप डिलेवरी, निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण आदि की गहन समीक्षा हुई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी मार्केटिंग ऑफिसर को उनके कार्य क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं संबंधित विभागों के सभी जिला, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।