ब्रेकिंग न्यूज़

21/ 22 जनवरी 2023 को रांची जिला संतमत समिति के तत्वधान में 34वां वार्षिक अधिवेशन महर्षि मेंही आश्रम चुटिया में की जाएगी आयोजित ।

 

 

रांची जिला संतमत समिति के द्वारा आज महर्षि मेंही आश्रम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया आगामी 21/ 22 जनवरी 2023 को रांची जिला संतमत समिति के तत्वधान में 34वां वार्षिक अधिवेशन महर्षि मेंही आश्रम चुटिया में आयोजित की जाएगी । इस वार्षिक अधिवेशन में भागलपुर कुप्पाघाट महर्षि मेंही आश्रम के पूज्य स्वामी प्रमोद जी महाराज, पूज्य स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी विवेकानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी परमानंद जी महाराज, एवं अन्य साधु महात्माओं का प्रवचन होगा। 21 तारीख को प्रताकालींन। स्तुति एवं ग्रंथ पाठ के साथ प्रारंभ होगा दूसरी पाली में संध्या 3:00 बजे से भजन एवं महापुरुषो का प्रवचन संपन्न होगा

इस देश बातों को संबोधित करते हुए पूज स्वामी निर्मल आनंद जी ने कहा कि संतमत सत्संग के द्वारा यह बताया जाता है कि मनुष्य जीवन की सार्थकता भौतिकता में ही नहीं अपितु आध्यात्मिकता को सफल बनाने से होता है हमारे लिए सभी संत पूजनीय हैं हमें उन के आदेश परिवेश में रहकर आपसी प्रेम एवं सौहार्द को बनाए रख समाज देश एवं जगत के कल्याण के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए

समिति के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद पोद्दार में संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज एवं महर्षि संत सेवी जी महाराज का संक्षिप्त परिचय कराया श्री पोद्दार में बताया कि अधिवेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है उन्होंने ने रांची निवासियों से इस अधिवेशन में भाग लेने एवं साधु महात्माओं के अमृतमय प्रवचन का लाभ लेने की अपील की

Related Articles

Back to top button