ताजा खबर

*मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता नौ वर्षीय दलित बच्ची को मिले बेहतर उपचार, दोषियों को कड़ी सजा मिले: कांग्रेस*

अविनास कुमार/मुजफ्फरपुर की बलात्कार पीड़िता नौ वर्षीय दलित बच्ची को पीएमसीएच में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के घंटों प्रयास के बाद मिला बेड, प्रदेश अध्यक्ष ने मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग

पीएमसीएच में घंटों प्रयास के बाद मिली नौ वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता दलित बच्ची को बेड, मेडिकल बुलेटिन हो जारी: राजेश राम

मुजफ्फरपुर कुढ़नी बलात्कार में लापरवाही नीतीश सरकार जिम्मेदार

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की दुष्कर्म पीड़िता 9 साल की दलित बच्ची को 5 घंटों से एंबुलेंस में बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है जिससे उसकी और तबियत बिगड़ रही है तो मैं स्वयं पीएमसीएच पहुंचा। पीएमसीएच में बेड के लिए मुझे खुद घंटों प्रयास करना पड़ा और सक्षम अधिकारियों से गुहार के बाद पीएमसीएच में बेड मिला। दुष्कर्म पीड़िता दलित बच्ची के ससमय मेडिकल बुलेटिन जारी हो जिससे उसके स्वास्थ्य की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिलती रहे। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। जनता दल यूनाइटेड और भाजपा की सरकार ने चप्पे चप्पे को अपराधियों के हवाले कर दिया है। दलितों और पीड़ितों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।*

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम , बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ शरवत जहां फातिमा एवं विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में कुढनी प्रखंड में 9 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। यह घटना हैवानियत की हद है, लड़की के गर्दन को चाकू से रेत दिया गया और फिर उसे ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया गया है। लड़की के शरीर पर 20 जगहों पर चाकू के जख्म के निशान मिले हैं।

बच्ची का गला रेत कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया है। स्पीडी ट्रायल चला कर उसे सजा दिलवाई जाएं।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष शरवत फातिमा अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया की पीड़ित बच्ची की हालात बहुत नाज़ुक है और सही इलाज न मिलने पर उन की जान पर बन आई है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष फातिमा ने आगे बताया कि ये घटना 26 तारीख की है लेकिन सरकार व प्रशासनिक बेरुखी की वजह से बच्ची की हालात खतरे में है. उन्होंने सरकार से मांग की बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जाये लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले पटना एम्स ले जाने की बात कही फिर बाद में वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के चलते पीड़िता को पीएमसीएच में भेजने की तैयारी की और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है की इस मुद्दे में बलात्कार के अपराध के साथ साथ नीतीश सरकार भी लचर कानून-व्यवस्था और इलाज में लापरवाही के कारण अपराधी बन जाती है.

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावे विधायक प्रतिमा कुमारी दास, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष शरवत जहां फातिमा, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, महिला कांग्रेस की इंचार्ज विनीता, प्रवीण सिंह कुशवाहा, सौरभ सिन्हा मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button