विचार
चमत्कार।…
पटना डेस्क:-जब कोई बाबा या साधु उपचार करता हैं तो उससे तर्क कुतर्क होते हैं कि कोई रोगी ठीक होगा या नहीं, इस बात की क्या गारंटी हैं ? यह अंधविश्वास हैं ?? ठीक वैसे ही कोई भी डॉक्टर किसी भी रोगी को ठीक करने की गारंटी नहीं दे सकता। सभी जानते हैं कि अगर कोई एक बार किसी डॉक्टर के संपर्क में आया, तो यहाँ वहाँ की जांच और ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिससे डॉक्टर, रोगी की जेब ढीली करवा देता हैं, भले ही उसमें, उनकी मज़बूरी हैं जो फार्मा कंपिनयों का टारगेट जो पूरा करना होता हैं अर्थात बाबा या डॉक्टर के उपचार का तरीका समान ही हैं, क्योंकि अंत में सब ईश्वर की इच्छा से ही होता हैं, बस पश्चिमी प्रभाव के कारण, हम हीन भावना से ग्रस्त हैं। अंतर केवल दृष्टिकोण का हैं। विजय सत्य की ही होगी।