किशनगंज : महावीर मार्ग में संचालित एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र” द इंस्टिट्यूट ऑफ चेस्” में जागरव, रुपिका एवं सभ्य ने मारी बाजी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय महावीर मार्ग में संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र” द इंस्टिट्यूट ऑफ चेस्” में उसके प्रशिक्षुओं के बीच जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह इस केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अपने-अपने विभागों में जागरब माहेश्वरी, रूपिका जैन एवं सभ्य अग्रवाल ने बाजी मारी। वही सीनियर विभाग में जागरब के बाद क्रमशः प्रत्युषी जैन, रचित बिहानी, श्लोक रामदास एवं अन्य ने जगह बनाई। जबकि जूनियर विभाग में धानी अग्रवाल, साध्वी साहा, सभ्य कुमार, वेदांश कुमार एवं अन्य रूपिका के पीछे-पीछे रहे। वही वर्ग 1 में पढ़ाई करने वाले खिलाड़ियों में सभ्य अग्रवाल, आरब अग्रवाल, अयान अग्रवाल, अनाया अग्रवाल एवं देवांशी ने क्रमशः 1 से 5वां स्थान प्राप्त किया। इन विजेता खिलाड़ियों को संघ के उपाध्यक्ष जैन प्रिंटर्स के पदम जैन ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास एवं स्वस्थ मनोरंजन के लिए यह एक उम्दा खेल है। इससे बच्चों के धैर्य एवं चिंतन शक्ति में भी पर्याप्त वृद्धि परिलक्षित होती है। अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को यह खेल सीखने हेतु प्रेरित करना चाहिए तथा इस संस्कृति को बनाए रखने में भी स्वयं आगे आना चाहिए। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश कुमार रामदास, श्रीमती लक्ष्मी रामदास, संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य मौजूद थे।