किशनगंज : पूर्णियां विवि का मेगा प्लेसमेंट इवेंट 10 व 11 को
पहली बार विवि कर रहा है रोजगार वितरण आयोजन, प्रकाश ग्रुप के सौजन्य से हो रहा है यह प्लेसमेंट इवेंट
किशनगंज, 05 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डा.) राज नाथ यादव ने विवि के छात्र-छात्राओं को रोजगार सुलभ कराने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है और निजी क्षेत्र के प्रकाश ग्रुप के साथ मिलकर 10 और 11 जुलाई, 2024 को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में एक मेगा प्लेसमेंट इवेंट आयोजित किया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों और संबद्ध कॉलेजों के बीबीए, बीसीए, बीकॉम सहित बी.एससी. एवं बीए के योग्य छात्र-छात्राओं को रोजगार सुलभ कराने के लिए इस तरह का एक्सपोजर पहली बार प्रदान किया जा रहा है। कॉरपोरेट घराना प्रकाश ग्रुप के सौजन्य से निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 10 व 11 जुलाई को सीनेट हॉल में ऑफलाइन इंटरव्यू लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के सभी प्रधानाचार्यों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। कॉलेजों के प्रधानाचार्य और कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को इस इवेंट के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय को प्रकाश समूह के प्रबंध निर्देशक विजय प्रकाश ने सूचित किया है कि उनके नौ अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए उनके पास अच्छी संख्या में रिक्तियां हैं। यदि छात्र-छात्राओं में अच्छा कौशल है, तो उनके चयनित होने की संभावना अधिक है। यह पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों विशेष रूप से बीसीए, बीबीए और बीकॉम के छात्रों के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव में खुद को पंजीकृत कराने का एक उत्कृष्ट अवसर है।इस संबंध में कुलपति प्रो. (डा.) राज नाथ यादव ने प्रति कुलपति प्रो. (डा.) पी.के. झा, कुलसचिव प्रो.(डा.) अनन्त प्रसाद गुप्ता और प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डा. भरत कुमार मेहर सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विवि के छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया है।