ताजा खबर

स्टार्टअप सम्मिट रविवार को मांझी करेंगे उद्घाटन उद्योग मंत्री मुख्य अतिथि।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत बिहार के हर जिले में 2028 तक 100+ व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता वाले कम से कम 5 सफल स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है । यह लक्ष्य 23 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में आयोजित बिहार @2027 काॅन्क्लेव में निर्धारित किया गया था और तब से बिहार के अनेक जिलों में वैसे स्टार्टअप को चिन्हित एवं चयनित करने का कार्य चल रहा है ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जा सके । इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्टअप समिट 2024 का आयोजन पटना में 25, अगस्त को निर्धारित है जिसमें बिहार के सभी जिलों से 300 से अधिक स्टार्टअप भाग ले रहे हैं । इस स्टार्टअप समिट में उद्घाटनकर्ता के रुप में श्री नीतीश मिश्रा जी, माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार और श्री जीतन राम मांझी जी, माननीय मंत्री, एमएसएमई, भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने की सहमति दी है। अभियान के मुख्य समन्वयक उद्यमिता चैप्टर श्री मोहन झा जी पूरी एलआईबी टीम की मदद से इस स्टार्ट अप शिखर सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका मुख्य फोकस है स्टार्ट अप को एमएसएमई से धन प्राप्त करने, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता, तकनीकी उन्नति, कुशल जनशक्ति और क्राउड फंडिंग में मदद करना ।

बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान वर्ष 2021 के 22, मार्च को बिहार के इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था । इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है । आज लगभग 1,00,000+ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित कर रहे हैं ।

अभियान का मुख्य फोकस बिहार में उद्यमिता का प्रसार करते हुए सफल उद्यमियों को स्थापित करना है। जैसा कि हम जानते हैं कि बिहार में विचारों की कमी नहीं है, बहुत से लोगों के पास नवीन और सही विचार हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे सफल नहीं हो पाए। इसके लिए अभियान के अंतर्गत उद्यमिता अध्याय बनाया गया था और इस पर काम करना शुरू किया गया था और आज देश भर तथा विदेशों से भी लगभग 10,000 से अधिक सफल उद्यमी लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के साथ जुड़कर स्वैच्छिक योगदान कर रहे हैं। अनेक सफल उद्यमी ऐसे समिट में समय-समय पर स्टार्ट-अप को सलाह देते रहते हैं। बिहार में उद्यमिता की क्रांति लाने के उद्देश्य से अनेक स्टार्टअप सम्मेलनों तथा वाइब्रेंट बिहार ग्लोबल काॅन्क्लेव का आयोजन पटना में वर्ष 2022 तथा 2023 में किया गया है । दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में वर्ष 2021 में बिहार उद्यमिता सम्मेलन तथा 2023 में बिहार विजन @ 2047 काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया । दुबई, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और वडोदरा में भी बिहार संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को अभियान के साथ जोड़ा गया है।
स्टार्टअप सम्मिट 2024 में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत सारे अतिथि आए हैं। श्री राजेश कुमार झा निदेशक निफ्ट भुवनेश्वर, श्री अनिल कुमार झा सीईओ फैब फाइव नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, श्रीमती ओमिका दुबे गियाका कैपिटल, श्रीमती नेहा शर्मा निदेशक एक्सीलरेट इंडिया, श्री ओ पी सिंह चीफ को-ऑर्डिनेटर पटना, श्रीमती अंजलि झा सीएसआर, श्री रोहित सिंह निदेशक फर्निक्स, श्री विपुल सिंह वीपी Ctrls डेटा सेंटर, श्री अंशुमान सिंह आईबीएसईए, श्री राजीव रंजन यादव, पटनिया ग्रुप, श्री अमितेश सिन्हा वीपी, श्री प्रभाष निर्भय एंजेल इन्वेस्टर, श्री रत्नेश्वर चौधरी, श्री राजीव रंजन जी एम विप्रो, श्री रवि भारद्वाज कानूनी सलाहकार स्टार्ट-अप और कई अन्य

अभियान के अंतर्गत बीते 3 वर्षों में बिहार के सभी जिलों में, भारत के प्रमुख महानगरों में तथा विदेशों में भी 1400+ कार्यक्रम आयोजित हुए हैं तथा बेगूसराय में 10 दिसंबर, 2023 को नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें 50,000+ व्यक्ति सम्मिलित हुए । आगे 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद मुक्ताकाश में निर्धारित है । चिकित्सकों द्वारा स्थापित जीवक अध्याय द्वारा आयोजित 200 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में 25,000+ वंचित व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं । महिलाओं द्वारा स्थापित गार्गी अध्याय द्वारा आज बिहार के 8 जिलों में वंचित विद्यार्थियों के लिए 15 गार्गी पाठशाला केन्द्रों पर निःशुल्क शिक्षादान समर्पित किया जा रहा है तथा वंचित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु गार्गी कला कौशल केंद्रों तथा गार्गी कृत्या के माध्यमों से उत्कृष्ट प्रयास किया जा रहा है ।
आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !

दिनांक: 25 अगस्त 2024
स्थान: विद्यापति भवन, पटना
समय: सुबह 9.30 to 5.00 बजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button