जमशेदपुर, सिदगोड़ा युथ संघ काली पुजा कमिटी क्रास रोड न० 2 के तत्वधान में हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी एक भव्य कालीपुजा का आयोजन किया गया है

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, यह पुजा वर्ष 1991 से सिदगोड़ा युथ संघ काली पुजा कमिटी की तरफ से आयोजित किया जाता है यहा निर्मित पड़ाल आदिवासी कलाक्रिती को दरसाता है साथ हि विद्युत सज्जा भी देखने लायक है
आपको बता दें इस पुजा पड़ाल का उदघाटन दिनांक 11.11.2023 को माननिय स्वास्थ मंत्री (झारखण्ड सरकार) श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया था इसी कड़ी में युथ संघ काली पुजा कमिटी की तरफ से एक अभिन्नदन समारोह आयोजित किया गाया है जिसमें मुख्य अतिथि जमशेदपुर पुर्वी के विधायक माननिय श्री सरयुं राय जी, विशिष्ट अतिथि भारतिय जनता पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेसा नन्द गोसवामी, भारतिय जनता पार्टी व्यवसायी प्रक्रोस्ट के प्रदेश श्री सिंह, पूर्व डीआइजी राजिव रजन सिंह, भारतिय जनता पार्टी के जिला कोसाअध्यक्ष राजिव सिंह, कविर सीवान श्री मतिय नेता 8 श्री अविनाश सिहं राजा नामयि जनता पार्टी के मंडल विनोद राय, श्री रविद्र सिहं जी. टाटा वर्कस युनियन के प्रेसिडेनट श्री सजिव चौधरी (टुन्नू चौधरी), वायस प्रेसिडेनट श्री संजय सिंह, सैक्टरी श्री अंजय चौधरी जी, कमीटी मैम्बर विजय चौधरी जी. श्री अशोक जी नोड़ा थाना प्रभारी सबोध कुकर तिवारी जी को युथ संघ काली पुजा कमिटी के द्वारा अगं वसत्र और पुष्प गुछ देकर समानित किया गया इस क्रर्यक्रम मे कमिटि की और से कमिटि के चेयरमैन झारखण्ड प्रदेश काग्रेश के महासचीव श्री विजय खाँ जी ने मुख्य भुमिका निभाई है साथ हि उसमे कमिटि के प्रसिडेन्ट अमरित चौधरी, वाइस प्रसिडेन्ट हरवन्स सिंह (बल्ली), रतन कुमार मिश्रा, उतम राय, चिफ पौटरोन कुनाल जैना, बुल्ला, पौटरोन रमेश कुमार यादव, जरनल सैक्टरी त्रिलोचन जैना, बाला जी, सैक्टरी आसुतोस कुमार सिंह, चनदन कुमार सिंह, राहुल पानडें, राजु कुमार साव, कैसीयर किशौर कुनाल, रवि राय, सुनील सिंह जी ने अपना योगदान दिया ।