
किशनगंज, 14 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज थाना क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित अभियुक्त तनवीर आलम ने मंगलवार को किशनगंज थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कांड संख्या 92/25, दिनांक 18.02.2025 को धारा 305(e)/317(2) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
तनवीर आलम (उम्र 32 वर्ष), पिता सताउर रहमान, निवासी लहरा, फुलबाड़ी, थाना व जिला किशनगंज, के विरुद्ध किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की सतत कार्रवाई, दबाव और कड़ी निगरानी के चलते अभियुक्त ने आखिरकार आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।
किशनगंज पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त को विधिसम्मत हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा तथा आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। पुलिस प्रशासन ने इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।