फरीद अहमद-किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड से हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है यह देखकर और सुनकर आप दंग रह जाएंगे की बरचौंदी पंचायत अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय नाईबस्ती में शौचालय का निर्माण हुआ ही नहीं और स्कूल संचालित है। प्रधानाध्यापक इजहार हुसैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय का निर्माण 2016 में हुआ है और अब तक विद्यालय में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शौच करने के लिए सभी बाहर जाते हैं। वहीं विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं छात्र छात्राओं के बैठने के लिए भी वर्ग के अंदर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है और विद्यालय निर्माण के बाद सिर्फ एक बार बिजली कनेक्शन लगाया गया जो कि बिजली बोर्ड जल जाने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया और फिर से दोबारा बिजली कनेक्शन विद्यालय में नहीं लगाया गया है। भीषण गर्मी में भी बच्चे बिना पंखा बिना व्यवस्था के वर्ग के अंदर सिर्फ फर्श पर बैठे हुए नजर आए। इस संबंध में प्रधानाध्यापक इजहार हुसैन ने बताया कि विद्यालयों की समस्या को लेकर b.e.o. ठाकुरगंज को आवेदन दिया गया है परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। आगे प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की जमीन 18 डिसमिल है और विद्यालय में अब तक चार दिवारी का काम (बाउंड्री) भी नहीं हुआ है।हैरानी की बात तो यह है कि जब घर-घर शौचालय दिया जा रहा है तो फिर विद्यालय में शौचालय क्यों नहीं यह बड़ा सवाल है?
