एक करोड़ 72 लाख की लागत से तीन सड़क का किया शिलान्यास।
- सीमांचल में फ्लड कन्ट्रोल के लाए महानंदा बेसिन की निर्माण कार्य पूरा करने के लिए काम चल रहा। काम और तेजी हो इसके लिए सरकार तत्पर है।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री बनने के बाद शाहनवाज आलम के पहली बार अपना गृह प्रखंड आगमन पर रविवार को लोगों ने गरमजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों ने जगह पर फुल माला व गुलदस्ता भेंट की। यही नहीं उनके सिसौना गाँव स्थित आवास पर भारी संख्या मे लोगों पहुँचकर फुल माला पहना कर स्वागत किया। मंत्री ने अपनी माँ से मिले। इसके साथ अपने मरहूम पिता तस्लीम उद्दीन के कब्र पर पहुँचकर दवाएँ मांगी। मंत्री शाहनवाज आलम ने अपने पैतृक आवास सिसौना में आम लोगो से रूबरू होते हुए कहा कि इस सफलता का श्रय क्षेत्र के लोगों को देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। इधर मंत्री श्री आलम ने लोगों की समस्याओं से भी रूबरू होते हुए कहा कि जिस उम्मीदवार के साथ क्षेत्र के लोगों की मदद् से उन्हें बिहार की जिम्मेदारी दी गई है वे उसे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। इस के बाद आपदा मंत्री ने प्रखंड के तारण पंचायत के रमरई गांव पहुँचकर हाल ही में नाव दुर्घटना में मारे गए स्कूली छात्र गुलाब के घर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।
इसके साथ ही मृतक के पिता मो तनवीर को चार लाख रुपये अनुदान राशि का चेक दिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर सरकारी लाभ दिलाने का भी भरौसा दिलाया। इस के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री ने अपने पहले ही भ्रमण में करीब एक करोड़ 72 लाख रुपया की की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों में फटकी चौक से डुबा, कामत से कामत पश्चिम टोला व धोबनिया से बाघमारा शामिल हैं। वही प्रखंड मुख्यालय स्थित एक दुकान भी उद्धाटन किया। इसके बाद उन्होंने ने डुबा में आयोजित एक जनसभा को संबंधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कि अब उनके कंधे पर पूरे बिहार कि जिम्मेदारी है। उनकी सरकार पूरे बिहार की तरक्की के लिए मुहिम चलाकर काम करने की तत्पर है। ड़ेंगा चौक पर आयोजित स्वागत समारोह में मंत्री ने कहा कि आपके आशीर्वाद व दुआओं के बदौलत आज वे मंत्री हैं। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने जो जिमेदारी उन्हें सौंपी है, उन्हें हर संभव पूरा करूंगा। मंत्री ने कहा कि सीमांचल में फ्लड कन्ट्रोल के लाए महानंदा बेसिन की निर्माण कार्य पूरा करने के लिए काम चल रहा। काम और तेजी हो इसके लिए सरकार तत्पर है। महागठबंधन की नई सरकार ने पूरे बिहार की चहुमुखी तरक्की के लिए योजना तैयार कर रही है। इस सरकार में सबको बराबरी का हक मिलेगा और सबका भला होगा। मंत्री शाहनवाज आलम ने रविवार को सिसौना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि अल्लाह करे की बिहार में कोई आपदा नहीं आए। अगर किसी तरह का आपदा आता है तो सरकार इसकी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरे सीमांचल का इलाका हर साल बाढ़ सहित अन्य प्रकार के प्राकृतिक आपदा से ग्रेसित होते रहता है। उन्होंने कहा आने वाली आपदा की रोकथाम और बचाव व राहत की काम सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को त्वरित कार्रवाई कर सरल तरीके से ससमय आपदा योजना लाभ दिलाने की पहल होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खाद खरीदने कठिन कागजी प्रक्रिया को लेकर किसान वर्ग काफी परेशान है। इसकी जानकारी मिली है। वे इस मुद्दे पर पदाधिकारियों से बात कर हल निकालेंगे। जिससे किसानों को सरल प्रक्रिया से खाद उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर रफीक आलम, चिम्पू, झुन्नू,अबु जर, मौलवी मंजूर,पूर्व जीप सदस्य इमरान अज़ीम, युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मुखिया रूबी शोएब, विश्नाथ चौधरी,आदिल रेजा आदि मौजूद थे।