किशनगंज : चार बोतल देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

breaking News Kishanganj अपराध राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने चार बोतल देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर रूईधासा भटियाबस्ती के समीप से धंधेबाज को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान रूईधासा निवासी राम सिंह के पास से चार बोतल देशी शराब बरामद किया गया। शराब की बोतलों को उसने अपनी कमर में खोंस रखा था। गिरफ्तार तस्कर अपने घर से शराब बिक्री करता था। जिसकी जानकारी मिलते ही सदर पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने कहा कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ किया जा रहा है। गौरतलब हो कि शराब धंधेबाज छोटे छोटे बच्चों से शराब मंगवाता था। नाम नही छापने के शर्त पर एक स्थानीय लोग व्यक्ति ने बताया कि किसी को शक नही हो इसी लिए छोटे छोटे बच्चे को 10 से 20 रुपए का लालच देकर राम सिंह शराब मंगवाता था। बच्चों को वो शराब से भरा थैला देकर उसको आगे आगे चलने को कहता था और वो पीछे पीछे बच्चों पर अपना नजर रख आता था जैसे ही बच्चे सुरक्षित स्थान पर पहुचता वैसे ही साइकिल से राम सिंह पहुच शराब का थैला लेकर चलते बनता था। यहाँ तक रात के एक बजे दो बजे बच्चों से शराब मंगवाता था। पूर्व में भी शराब मामले में राम सिंह जेल जा चुका है।