किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में दालखोला जवाहर नवोदय विद्यालय उत्तर दिनाजपुर में एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता के सूत्र में प्रारंभिक क्लस्टर मीट संपन्न हुई। इसमें उत्तर बंगाल के मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार एवं दार्जिलिंग नवोदय विद्यालयों से लगभग 5 दर्जन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके विजेता खिलाड़ीगण अब क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु आगे कुच करेंगे। उपरोक्त जानकारी बुधवार को संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण शतरंज प्रतियोगिता को सुसंपन्न करवाने हेतु उन्हें उनके विद्यालय में आमंत्रित किया गया था। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में कार्य करते हुए कर्मकार ने आगे कहा कि सारे प्रतिभागियों को अंडर-14, 17 एवं 19 बालक व बालिका श्रेणियों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न किया गया। इसके सभी श्रेणियों से 3-3 शीर्ष विजेता खिलाड़ीगण आगे बढ़ने हेतु चयनित किए गए। व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार के साथ-साथ उक्त विद्यालय के प्राचार्य मो रेहान, आयोजन सचिव प्रवीर घोष, शिक्षकवृंद यथा शुभेंदु विश्वास, रिया महालानोविस, एम के गुप्ता, अनुराग यादव, दुलाल दास एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई।
