District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम की अध्यक्षता में आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” एवं “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में शनिवार को आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/ प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ससमय कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम से समन्वय स्थापित करते हुए जिले के राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज दिनांक-17.12.2022 के पूर्वा० तक 2977 किसानों से 24994.229 MT धान की खरीद की जा चुकी है। साथ ही 1753 किसानों को अधिप्राप्त धान के मूल्य का भुगतान किया गया है। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय किसानों को भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति कराना सुनिश्चित करायेंगे। बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रखण्डवार प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा० निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा० निगम किशनगंज, परिवहन अभिकर्ता मुख्य एवं डी.एस.डी. एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button