किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : राष्ट्रिय लोक मोर्चा का जनआंदोलन: संवैधानिक अधिकार परिसीमन की मांग को लेकर रैली की तैयारी

किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, संवैधानिक अधिकार परिसीमन की मांग को लेकर राष्ट्रिय लोक मोर्चा ने प्रदेशव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान की शुरुआत सोमवार को की गई। केलटैक्स चौक स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने जानकारी दी कि यह आंदोलन पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहली रैली 25 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज से निकाली जाएगी, जबकि दूसरी रैली मुजफ्फरपुर से आयोजित की जाएगी। आंदोलन का उद्देश्य जनसंख्या के आधार पर विधानसभा और लोकसभा सीटों का पुनर्निर्धारण कराना है, ताकि सभी को समान संवैधानिक अधिकार मिल सकें।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए जागरूक हो और परिसीमन की इस लड़ाई में भागीदार बने। उन्होंने बताया कि यह अभियान राष्ट्रिय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में चलाया जाएगा और इसे हर घर तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुख्तार आलम ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार सहित उत्तर भारत के राज्यों में जनगणना आधारित परिसीमन की आवश्यकता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। प्रेसवार्ता में शमशेर आलम, मोहम्मद आबिद आलम, राजू पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button