किशनगंज, 24 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता के द्वारा सोमवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन की समीक्षा सभी सीओ के साथ जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को की गई। पिछले बैठक में प्रभारी डीएम ने निर्देश दिया था कि वैसे ग्राम पंचायतों में जहां डब्लू.पी.यू. निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है, उन ग्राम पंचायतों में तीन दिनों के अंदर चिन्हित भूमि का NOC संबंधित अंचलाधिकारी उपलब्ध कराएंगे। परंतु स्थिति निराशाजनक पाए जाने पर संबंधित अंचलाधिकारी के कार्यों पर नाराजगी प्रकट की गई है। कार्य पूर्ण करने तक वेतन अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में प्रत्येक सप्ताह सीओ और एसएचओ द्वारा आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद निष्पादन, राजस्व संग्रह आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर निर्देश दिए गए है। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अनुज कुमार भी उपस्थित रहे।
