अपराधकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने एक व्यक्ति को हिरण सिंह के साथ किया गिरफ्तार

किशनगंज, 24 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के मदनजोत बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को हिरण सिंह के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत मदनजोत बीओपी के इंस्पेक्टर सुरनाव एवं उनके जवानों को गुप्त सूचना मिली की किसी व्यक्ति द्वारा हिरण सिंह की तस्करी नक्सलबाड़ी क्षेत्र में की जानी है। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सुरनाव के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अटल बाजार के समीप एशियन हाईवे पर एक व्यक्ति को हिरण सिंह के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर अपना नाम रोहित एक्का उम्र 33 वर्ष सा०-बेलगाछी थाना-नक्सलबाड़ी जिला-दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल ने बताया की तस्करी के लिए हिरण सिंह को लाया जा रहा था। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु वन परिक्षेत्र कार्यालय बागडोगरा को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button