किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सोनापुर के डुबानुची पंचायत में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में चलाया गया सदस्यता अभियान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को सोनापुर के डुबानोची पंचायत में किशनगंज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल के अध्यक्षता में चलाया गया सदस्यता अभियान। जिसमे सैकड़ो लोगो ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। प्रोग्राम का नेतृत्व किशनगंज युवा कांग्रेस जिला सचिव अब्दुल रहीम ने किया।साथ मे युवा कांग्रेस पोठिया प्रखण्ड अध्यक्ष बदरुल आलम, युवा कांग्रेस नेता वासिम अख्तर, किशनगंज युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो० अमजद अली, युवा कांग्रेस नेता मो० साज़िद, राजुक आलम, मो० रिजवान, सहित मो० रेजाउल आदि कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।