शिव मंदिर के समीप जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जमुई प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत मड़वा गांव में जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर यात्री शेड के उद्घाटन के उपरांत मड़वा गांव में स्थित शिव मंदिर के समीप जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। ग्रामीणों की मांग पर यात्री शेड का निर्माण कराने के बाद ग्रामीणों की अन्य आवश्यकताओं और समस्याओं को जानने मड़वा पहुंची सुश्री सिंह ने स्थानीय लोगों की मांग पर ग्रामीण सड़क के छूटे हुए हिस्से का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या का ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया। उद्घाटन सह चौपाल कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, जमुई ग्रामीण मंडल संयोजक अरुण यादव, अध्यक्ष राजेश मंडल, जमुई नगर मंडल अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा नेता शंकर साह, खैरा प्रखंड उप प्रमुख रणवीर सिंह, ग्रामीण धर्मराज प्रसाद, सुबोध ठाकुर, अजय चौधरी, मुरारी मंडल, राजेंद्र राम, टिंकू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।