ब्रकिंग -आरा : सहार प्रखंड के एमओ का ऑडियो वायरल, डीएम के जांच से पहले गोदाम में धान के साथ मिटी बालू का बोरा रखवाया…

गुड्डू कुमार सिंह –आरा : एक तरफ नीतीश कुमार बिहार को करप्शन मुक्त की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली दुकानदार से डरा धमका कर वसूली करने का ऑडियो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो एक दलाल डीलर गुलजारपुर पंचायत के इनुरखी गांव के नंदकिशोर यादव का और सहार कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार की है। दोनों आपस में साफ-साफ बात करते हुए बता रहे हैं कि हमने ₹40 प्रति क्विंटल MO जगदीश राम को देना तय किया था, परंतु डीलर द्वारा खुद जाकर प्रति क्विंटल ₹50 देने की बात इनके द्वारा सामने आई। साथ ही गुलजारपुर पंचायत के डीलर कुसुम देवी के पति पप्पू कुमार के भी काली करतूत सामने आई है। जिन महोदय द्वारा डीलरों से रजिस्टर खोलने के लिए भी दबाव बनाकर MO साहब को 1200 रुपए प्रत्येक डीलर से दिलवाने की बात सामने आई है।
पूरा ऑडियो सुने
आपको बता दे की बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड के MO नहीं बनाना था फिर भी दबंग अधिकारियों द्वारा सारे नियम कानून को ताख पर रखकर भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में जगदीश राम को प्रभार में स्थापित किया गया। वैसे भी यह MO साहब पूर्व से ही चर्चा में रहते हैं जिस बात को लोगों ने सुनी थी उसी बात को MO साहब ने पैसों के लिए करने की बात अपने ऑडियो में कही है। वहीं दूसरे ऑडियो सहार एमओ का बताया जा रहा है। BCO(प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ) जगदीश राम ने खड़ाव चतुर्भुज पैक्स प्रतिनिधि से बात करते हुए खुलेआम पैसा लेते आने की बात कही है। जगदीश राम का दावे के साथ कहना है कि आप गोदाम में धान के जगह मिट्टी बालू भरकर रख दीजिए हमको पैसा दीजिए हम सब संभाल लेंगे। एमओ साहेब कहते है कि ये सब तो हमारे लिए छोटी बाते है, हम तो पानी मे आग लगाते है। इन सारे ऑडियो से आप साफ समझ सकते हैं कि जो शख्स फोन पर इतना कुछ कर सकता है वह वाकई कितना घिनौना कार्य कर और करा सकता है। केवल सच इन ऑडियो की पुष्टि नही करता है।